- बीच शहर में स्थित है माचिस का गोदाम,बड़ी दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण
- मनेद्रगढ़ शहर में स्थित है माचिस का गोदाम, प्रशासन गोदाम मामले में क्यों है मौन
- माचिस गोदाम के लिए क्या नहीं है विस्फोटक अधिनियम की बाध्यता उठ रहा है सवाल
- रवि सिंह –
मनेंद्रगढ़ 17 मार्च 2023 (घटती-घटना)। एमसीबी नवीन जिले के मनेंद्रगढ़ शहर के बीचों बीच एक व्यवसाई का माचिस गोदाम स्थित है और गोदाम में कई ट्रक माचिस का भंडारण लगातार किया जाता आ रहा है और इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है और इस गोदाम के कारण कभी भी शहर में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है और शहर को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बड़े व्यापारी का मनेंद्रगढ़ शहर के बीचो बीच सेंट्रल बैंक के पीछे माचिस का गोदाम है जहां कई प्रतिष्ठित कंपनियों माचिस ट्रक में भरकर आता है और गोदाम में खाली होता है पर शहर के बीचो-बीच गोदाम कितना खतरनाक है इस बात का अंदाजा शायद वहां बैठे प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं? ऐसा लगता है कि किसी दुर्घटना का इंतजार प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं इसके बाद वह एक्शन मूड में दिखेंगे।
बता दें की इस माचिस गोदाम में आए दिन कई ट्रक मचीसों का भंडारण किया जाता आ रहा है और इससे शहर पर खतरा मंडरा रहा है। उक्त गोदाम को लेकर एक सवाल यह भी उठता है की क्या माचिस विस्फोटक की श्रेणी में नहीं आता है। यदि माचिस विस्फोटक की श्रेणी में नहीं आता तब तो भंडारण गलत नहीं है और यदि यह विस्फोटक की श्रेणी में आता है तो निश्चय ही गोदाम को शहर से बाहर हटवाना चाहिए। उक्त संबंध में जानकारी देने वाले ने बताया की शहर के बीचों बीच आए दिन माचिस से भरी ट्रकें आती रहती हैं और माचिस गोदाम में खाली कर चली जाती हैं और माचिस की बिक्री तक माचिस गोदाम में ही रहता है और जो रिहायशी क्षेत्र भी है। उक्त संबध में जानकारी देने वाले ने यह भी कहा की हर पल अज्ञात किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है और गोदाम को अन्यत्र स्थापित किए जाने से यह भय शायद समाप्त हो सके जिसके लिए प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।