लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ नगर पंचायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी की लापरवाही से नहीं मिल रहा
वाड्रफनगर,17 मार्च 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के अंतर्गत नगर पंचायत वाड्रफनगर में आम नागरिकों व राहगीरों को छाीसगढ़ सरकार की मंशा अनुरूप शुद्ध पेयजल उपलध कराने की योजना चलाई गई थी लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से शुद्ध पेयजल उपलध नहीं मिल पा रहा।
जानकारी अनुसार नगर पंचायत वाड्रफनगर राजीव गांधी चौक बस स्टैंड के पास लाखों रुपए की लागत से वाटर एटीएम निर्माण कराया गया था ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलध हो सके । लेकिन जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जबसे मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमलदीप मींज आए हैं तब से शासन की योजनाओं का बुरा हाल है। इससे लोगों को शासन की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है जिससे मालूम पड़ता है कि नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी की लापरवाही दिखाई देता है। बस स्टैंड में आने जाने वाले लोगों में वाटर एटीएम को लेकर के चर्चा का विषय बना हुआ है। 6 माह से वाटर एटीएम खराब है एटीएम वाटर का सुध लेने वाला कोई नहीं है।
वाटर एटीएम के संबंध में नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों से संपर्क करने पर कहा जाता है जल्द बन जाएगा। और आज लगभग 6 माह बीत गया वाटर एटीएम नहीं बन पाया है। इससे मालूम पड़ता है कि गर्मी का मौसम भी निकल जाएगा तभी वाटर एटीएम बन पाएगा।
वाटर एटीएम को नागपुर की कंपनी स्थापित की है और उसी का मेंटेनेंस का कार्य था कंपनी वाले से बात हुआ है एक-दो दिन में आकर के बनाएगा।
अमरदीप मिंज
मुख्य नगरपालिका अधिकारी