Breaking News

अंबिकापुर@प्रशिक्षण में बेसिक एवं एडवांस लेवल साइबर क्राइम में नई तकनीक की दी गई जानकारी

Share


साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र का समापन

अंबिकापुर,17 मार्च 2023 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वर्तमान समय के साथ आधुनिक तरीकों से हो रही अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित निराकरण कर जनसाधारण को नई तकनीक के माध्यम से लाभ दिलाने के उद्देश्य से सरगुजा रेंज एवं बिलासपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय में आयोजित किया गया है। शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र का समापन किया गया। इस दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा नेशनल पुलिस अकेडमी हैदराबाद से आए प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही सरगुजा रेंज एवं बिलासपुर रेंज के पुलिस अधिकारी जिनका प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका था उन्हें प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम सत्र के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कहा गया कि वर्तमान समय तकनीक का समय हैं, हमें नये नये तकनीक बेसिक टूल्स नये नये कमांड सीखकर अपराधियों से चार कदम आगे रहकर जनसाधारण को होने वाली परेशानियों को रोकने एवं उक्त प्रशिक्षण से प्राप्त तकनिकी ज्ञान के माध्यम से अपराधों के त्वरित निराकरण के साथ-साथ आरोपियों तक शीघ्र पहुंचने में सफलता मिलेगी, ट्रेनिंग के दौरान सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी द्वारा कितना तकनिकी ज्ञान प्राप्त किया गया है इसकी फीडबैक पुलिस महानिदेशक छाीसगढ़ अशोक जुनेजा को भेजी जायगी। ट्रेनिंग का सफल संचालन सरगुजा पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाता है। साथ ही हैदराबाद से आए कुशल प्रशिक्षकों का सरगुजा पुलिस द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रशिक्षण सत्र का दूसरा सत्र 20 मार्च से पुन: प्रारम्भ किया जायगा। जिसमें साइबर क्राइम से सम्बंधित अन्य तकनिकी जानकारिया कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएगी।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply