कोरबा,@संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में दीपका महाप्रबंधक पी. रंजन शाह विशेष रूप से हुए शामिल

Share

कोरबा,16 मार्च 2023 (घटती-घटना)। दीपका क्षेत्र के सभागार में संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक पी रंजन शाह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में प्रबंधन की ओर से दीपका परियोजना के महाप्रबंधक,खनन, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जीएलएन दुर्गा प्रसाद, श्री ईसान पालीवाल प्रबंधक कार्मिक , श्री नासिर प्रबंधक फाइनेंस एवं श्रम संगठन की ओर से एचएमएस यूनियन से गिरिजा साहू एवं तरुण राहा ,बीएमएस से रमेश गुरुद्वान एवं रामेश्वर साहू, इंटक से मनोज सिंह एवं रामकुमार कश्यप, एटक से श त्रिपाठी एवं सीटू से मनोहर साहू बैठक में शामिल हुए। बैठक में इंसेंटिव के संबंध में चर्चा हुई। डस्ट की समस्या एवं श्रमिक चौक से महाप्रबंधक खनन कार्यालय तक रोड को सुधार करने के मुद्दे पर भी चर्चा किया गया। महाप्रबंधक खनन ने आश्वस्त किया की रोड को सुधार किया जाएगा एवं डस्ट की समस्या को भी खत्म करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply