–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 16 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में स्तिथ गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में सैलानियों को आकर्षित करने भेंट मुलाकात कार्यक्रम अभियान के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 जून 2022 को कोरिया जिला के रामगढ़ में 3 पर्यटक वाहनों का हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया था इस मौके पर गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक गुलाब कमरो भी मौजूद थे किन्तु मुख्यमंत्री के जाते ही यह वाहन कहा गायब हो इसकी जानकारी लेने किसी भी जनप्रतिनिधियों ने पहल नही की जिससे जिले में मिली इस सौगात को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका को लेकर सवाल उठना लाजमी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इन पर्यटक वाहनों का इस्तेमाल गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान मे वन्य जीवों सहित राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत स्तिथ दर्शनीय स्थानों तक सैर के लिए किया जाना था जिससे पर्यटक वाहनों के होने से राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जहा वाहनों का संचालन इको विकास समिति द्वारा किया जाना था लेकिन विभाग के संचालक और प्रभारी डिप्टी रेंजर की उदासीनता के कारण मुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पण किये गए पर्यटक वाहनो का लाभ आजतक पर्यटकों को नहीं मिल सका है वहीँ गुरु घासीदास नेशनल पार्क की पर्यटक वाहन जिप्सी मुख्यमंत्री के लौटकर जाने के बाद से आज तक कहाँ गयी किसी को भी इसकी जानकारी नहीं वही यह कोई पहला मामला नही हैं इसके पूर्व भी प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जिले को गढ़ कलेवा की सौगात 2021 में दिया गया किन्तु आज तक यह सुरु नही हो सका जिससे जिले में अधिकारियों द्वारा प्रदेश के मुखिया व विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दी गई सौगात को लेकर राष्ट्रीय उद्यान के जिम्मेदार अधिकारी कितना गंभीर है अंदाजा लगाया जा सकता हैं ।वही आम जनता का मानना है की यह केवल कागजी खानापूर्ति हैं ।शायद इसी वजह से लोग वहां नहीं पहुंच रहे हैं साथ ही आम लोगों को राष्ट्रीय उद्यान में सैर करने व छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद चखाने की सरकार की मंशा पर गैर जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगा रहे है ।यही कारण हैं कि सौगात मिलने व इसके सुरु होने के बाद भी आम जनता को इसका कोई लाभ नही। जब कि उद्यान एरिया सहित प्रसिद्ध बालमगढ़ी पहाड़ सन प्वाइंट तक सैर करने पर्यटक वाहन पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराया गया था आपको बता दें गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान 144057 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। वर्ष 2005 के सर्वेक्षण के हिसाब से उद्यान क्षेत्र में बाघ, गौर , मोर, तेंदुआ, नीलगाय, भालू, चीतल, हिरण, बारह सिंघा, चिरकभाल, जंगली बिल्ली सहित 32 प्रकार के जंगली जानवर पाए जाते हैं।
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथारिटी (एनटीसीए) से गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और सरगुजा के तमोर पिंगला अभयारण्य से मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव मिला हुआ है। राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद टाइगर रिजर्व अस्तित्व में आएगा। वहीं पहली बार टाइगर रिजर्व का 2 हजार 829 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल टाइगर रिजर्व का हिस्सा होगा। कोर जोन में 2 हजार 49 वर्ग किलोमीटर तथा बफर जोन में 780 वर्ग किलोमीटर जंगल है। जिसमें देश-विदेश से करीब 100 ट्रैकर की अलग-अलग टीम फरवरी-मार्च महीने में ट्रैकिंग का लुफ्त उठा चुकी है, लेकिन अंत में सवाल ये है की आखिर राष्ट्रीय उद्यान में खोला गया गढ़ कलेवा विधानसभा अध्यक्ष व जिप्सी वाहन महज सिर्फ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शो पीस मात्र प्रदर्शिनी के लिए लगाए गए थे या फिर भविष्य में कभी इन पर्यटक वाहनो व गढ़कलेवा का पर्यटक लाभ भी उठा पाएंगे। जब इस मामले में गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जिम्मेदार अधिकारियों से फोन के माध्यम से जानकारी लेनी चाही लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …