रायपुर@नो एंट्री के बावजूद धड़ल्ले से शहर में दौड़ रहे हैं मशीनी दानव

Share


-दुलारे अंसारी-
रायपुर,16 मार्च 2023 (घटती घटना)।
राजधानी में इन दिनों चलते-फिरते मशीनी दानवों का आतंक इतना बढ़ चुका है अब आम आदमियों जान के लाले पड़ने लगे हैं । पता नहीं यह मशीनी दानव किस जगह पर किस को अपनी चपेट मे लेकर कब अपना शिकार बना ले।यह सब खेल यातायात विभाग व परिवहन विभाग क ट्रांसपोर्टरों से मिलीभगत कर खेला जा रहा है।नो एंट्री के समय भी भारी मालवाहक वाहनों का रेला शहरों में बेखौफ दौड़ रहा है। जबकि सुबह 7ः00 बजे के बाद से मालवाहक गाडि़यों के प्रवेश पर शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन आलम यह है कि इन लोगों की अकर्मण्यता व निष्कि्रयता के चलते रेत से भरी हाईवा गाडç¸यां व अन्य प्रांतों से आने वाली मालवाहक भारी वाहन उड़ीसा ,आंध्र प्रदेश तमिलनाडु, महाराष्ट्र की गाडç¸यां भारी भरकम माल लादकर पचपेड़ी नाका , टाटीबंध महोबाबाजार के रास्ते शहर में प्रवेश कर रही है। भारी वाहनों की चपेट में आने के कारण पिछले दिनों एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी वही कालीबाड़ी चौक में एक महिला इसकी चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई जिसे एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान एक पैर व हाथ काटना पड़ा उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
राजधानी की स्थिति व स्कूली छात्र छात्राओं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों तथा दिहाड़ी मजदूरी करने शहर जाने वाले मजदूरों की जान पर बनाई है जिनकी तादाद लगभग हजारों में है।हालात यह है कि आम जनता की जिंदगी दो पाटों के बीच फंस कर रह गई है सवाल ये उठता है कि शहर के अंदर प्रतिबंधित समय में चलने वाले इन मालवाहक भारी वाहनों पर कार्यवाही कौन करेगा ?जबकि इन मालवाहक भारी वाहनों को चलाने वाले ड्राइवरों से पचपेड़ी नाका के यातायात पुलिस थाना के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम लेनदेन करते देखे जा सकते हैं ।वही दूसरी ओर पुरानी धमतरी रोड की ओर से आने वाली मालवाहक भारी वाहनों तथा अवैध रेत माफियाओं द्वारा रेत से भरी हाईवा व ट्रैक्टर डीआई वादों से भरी ट्रक तथा 18 चक्के गाडç¸यां लगातार टिकरापारा से कालीबाड़ी की ओर प्रवेश कर जाती है । वही पुरानी धमतरी रोड पेट्रोल पंप के तिराहे जो कि एक रास्ता दुर्ग पाटन की ओर जाता है और दूसरी दूसरे रास्ते पुरानी धमतरी की ओर मुड़ जाती है जो कि कचना भखारा होते हुए शॉर्टकट के रास्ते जगदलपुर धमतरी की ओर से भी भारी वाहन आ रहे हैं जबकि इस तिराहे के पाससे लगे परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उड़नदस्ता वाहन खड़ी कर इनसे वसूली करते देखे जा सकते है। सवाल यह उठता है कि रक्षक ही भक्षक बने हैं तो आम जनता की रक्षा करें कौन?
इस विषय वस्तु को लेकर हमारे संवाददाता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात से चर्चा किया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए क्षेत्रीय परिवहन विभाग की कार्यवाही की बात कह कर इस मामले से अपने हाथ खींच लिए। वही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कैलाश साहू ने घटती घटना को बताया कि कार्रवाही करवाता हु….मुझे इसकी जानकारी नहीं है अगर ऐसा मामला है तो मैं इससे लिखवा कर अधिकारियों से कार्यवाही करने की त्वरित पहल करूंगा।
शलभ साहू
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रायपुर,छत्तीसगढ़


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply