बैकुण्ठपुर@विधानसभा के प्रश्नकाल में उठा मनेंद्रगढ़ क्लब बार का मुद्दा, विधायक ने संचालक को बताया भाजपाई,जबकि संचालक निकले कांग्रेसी

Share

  • क्लब बार को लेकर एमसीबी नवीन जिले के दो विधायक विधानसभा में हुए आमने-सामने
  • भरतपुर सोनहत विधायक ने क्लब बार बंद करने की मांग की,वहीं मनेंद्रगढ़ विधायक दिखे क्लब बार के समर्थन में
  • एमसीबी जिले का एकमात्र क्लब बार के सदस्यों में विधायक की महापौर पत्नी भी रह चुकी हैं सदस्य
  • मनेद्रगढ़ विधायक ने क्लब बार को बचाने संचालक को बताया भाजपाई,जबकि संचालक है कांग्रेसी
  • अजीबो गरीब रहा प्रश्नकाल,मनेद्रगढ विधायक का क्लब बार को समर्थन स्पष्ट नजर आया

-रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 16 मार्च 2023 (घटती-घटना)। नवीन जिले एमसीबी के दो विधायक शराब को लेकर विधानसभा में आमने सामने नजर आए और दोनो का आपसी द्वंद विधानसभा में देखने को मिला जिसमे एक विधायक जहां जिले में संचालित क्लब बार जहां मध्यप्रदेश की शराब खपाई जाति है उसे बंद करने की मांग कर रहे थे वहीं दूसरे क्लब बार की जगह अन्य जगहों पर शराब परोसे जाने की बात कहते हुए विधायक की बातों को काट रहे थे। एमसीबी नवीन जिले के दोनो विधायक भरतपुर सोनहत विधायक एवम मनेद्रगढ विधायक जो दोनो सत्ताधारी दल के ही विधायक हैं को आमने सामने पाकर विपक्ष भी प्रश्न करने से पीछे नहीं रहा और कुल मिलाकर विधानसभा का प्रश्नकाल शराब को लेकर गर्मागर्म बहस से सराबोर रहा।
बता दें की एमसीबी नवीन जिले में संचालित एक क्लब बार को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद की स्थिति है और इसी मामले में सत्ताधारी दल के दो विधायक कई बार सामने सामने भी आ चुके हैं। क्लब बार को लाइसेंस जिन सदस्यों के आधार पर दिया गया है उनको लेकर भी विवाद की स्थिति है और कई सदस्य ऐसे हैं जो सदस्य कैसे बने इस बात से खुद को अनभिज्ञ भी बताते चले आ रहें हैं फिर भी क्लब बार संचालित है और मामला अब विधानसभा में भी उठ गया है। मनेद्रगढ़ शहर के राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर संचालित उक्त क्लब बार में मनेद्रगढ विधायक की महापौर पत्नी भी सदस्य स्वरूप अपना नाम जहां दर्ज पा रहीं हैं वहीं विधायक के कई समर्थकों का भी नाम सदस्य बतौर दर्ज है जो विधायक के ही खास हैं। बताया तो यह भी जाता है की इन्हीं दोनों विधायकों में से एक का इस क्लब बार से गहरा नाता है और यही वजह है की वह खुलकर क्लब बार का विरोध कर पाने में खुद को असमर्थ पा रहें हैं और कहीं न कहीं समर्थन में अन्य होटलों व ढाबों का नाम लेकर क्लब बार को बचाना चाहते हैं।

विधानसभा में भरतपुर सोनहत विधायक का मनेंद्रगढ़ के क्लब बार को लेकर क्या था सवाल
भरतपुर सोनहत विधायक ने आबकारी मंत्री से यह जानने का प्रयास किया की राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर मनेंद्रगढ़ शहर में स्थित क्लब बार जो मध्यप्रदेश की शराब शहर में खपा रहा है जिसकी सदस्य सूची में कई नाम ऐसे हैं जिन्हें सूचना भी नहीं है वहीं जो मुख्यमार्ग से लगा हुआ है को लेकर हुई शिकायतों के आधार पर उक्त क्लब बार के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जा रही है और क्या उसे बंद किया जा रहा है। विधायक ने यह भी कहा की क्लब बार उन्ही के विधानसभा क्षेत्र में संचालित है और वह स्वयं उसी रास्ते घर जाते हैं वहीं उसी के समीप ही जिला कार्यालय संचालित है क्या यह सब देखते हुए उसे बंद किया जायेगा।
आबकारी मंत्री का जवाब,मिली है क्लब बार को लेकर तीन शिकायतें,एक शिकायत सही
आबकारी मंत्री ने भरतपुर सोनहत विधायक को जवाब देते हुए बताया की उन्हे उक्त क्लब बार की तीन शिकायतें मिली हैं और उन तीन शिकायतों में एक सही है और वह जांच कर आगे क्लब बार को बंद करना है की नहीं इसपर निर्णय लेंगे। आबकारी मंत्री ने यह भी कहा की उन्हे आपसी विवाद का मामला भी सुनने को मिला है और वह फिर भी शिकायत को लेकर गंभीर हैं।
मनेद्रगढ़ विधायक भी प्रश्नकाल में कूदे,और क्लब बार का समर्थन करने कई अन्य होटलों पर शराब पिलाने का लगाया आरोप
प्रश्नकाल में भरतपुर सोनहत विधायक के प्रश्न पर मनेंद्रगढ़ विधायक भी कूद पड़े और उन्होंने अन्य कई होटलों और ढाबों में मध्यप्रदेश की शराब अवैध रूप से खपाई जा रही है यह कहकर प्रश्न को अलग दिशा देने का प्रयास किया। उन्होंने कांग्रेस नेत्री एवम होटल संचालक महिला का नाम लेकर यह बताया की उक्त महिला के होटल में मध्यप्रदेश की शराब खपाई जाति है। मनेंद्रगढ़ विधायक क्लब बार के समर्थन में नजर आए और उन्होंने संचालक को भाजपाई बताकर भाजपा के बड़े नेताओं के संचालक के यहां चाय पीने की बात भी विधानसभा में बताई और यह साबित करने का प्रयास किया की संचालक भाजपाई है। मनेद्रगढ़ विधायक क्लब बार के मामले में बिफरे नजर आए।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply