नई दिल्ली@ दिल्ली आबकारी नीति मामला

Share


के कविता आज ईडी के सामने नहीं होंगी पेश
नई दिल्ली ,16 मार्च 2023 (ए)।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल नहीं होंगी । सूत्रों ने कहा कि उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कहा कि उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए उन्हें समय चाहिए।
अपनी पहली उपस्थिति के दौरान, कथित तौर पर उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई से हुआ था, जिन्होंने साउथ ग्रुप का प्रतिनिधित्व किया था। इस ग्रुप ने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
पिल्लई ने कथित तौर पर कहा है कि वह कविता के सहयोगी थे।
ईडी ने बीआरएस एमएलसी के पूर्व ऑडिटर और साउथ ग्रुप के सदस्य बुच्ची बाबू का बयान दर्ज किया।
कविता ने कहा है कि वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कभी नहीं मिलीं। सिसोदिया को सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया है। कविता का दावा है कि इस मामले में उनका नाम बेकार घसीटा जा रहा है।ईडी के मुताबिक, कविता भी एक्साइज पॉलिसी मामले में साउथ ग्रुप के प्रतिनिधियों में से एक है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply