लखनपुर,@पुहपुटरा समाधान शिविर में तहसीलदार ने महिला को ऋ ण पुस्तिका किया प्रदान

Share


शिविर में आए 40 आवेदनों में 32 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

लखनपुर,16 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के निर्देशानुसार एसडीएम श्रीमती शिवानी जयसवाल के मार्गदर्शन में लखनपुर विकासखंड के ग्राम पुहपुट्रा में खंड स्तरीय जन समाधान शिविर का आयोजन 16 मार्च दिन गुरुवार को किया गया। इस शिविर में विभागवार कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें तत्काल मौके पर ही 32 आवेदनों का निराकरण किया गया तथा तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर के द्वारा विभाग वार 8 आवेदनों का 1 सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस शिविर में पुहपुट्रा निवासी शिव कुमारी के द्वारा ऋण पुस्तिका प्राप्त नहीं होने का आवेदन दिया गया। तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर के द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए आवेदिका को शिविर में ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। ऋण पुस्तिका प्राप्त होने उपरांत आवेदिका शिवकुमारी के द्वारा तहसीलदार सहित कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। इस शिविर में जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे ,खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी जसीनता कुजुर, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा,सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!