रामानुजनगर,15 मार्च 2023 (घटती-घटना)। प्रदेष पंचायत सचिव संध के आह्वान पर अपने लंबीत एक सुत्रीय मांग को लेकर आज जनपद पंचायत रामानुजनगर के सचिव संध के द्वारा दिनांक 16.03.2023 से काम बंद कलम बंद की सूचना को लेकर संध के अध्यक्ष बिहारी लाल साहू के द्वारा अपने पंचायत सचिवों के साथ अनुविभागीय अधिकारी रामानुजनगर , तहसीलदार रामानुजनगर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामानुजनगर को अपनी मांगों की पूर्ति ना होने तक अनिष्चित कालीन हड़ताल में होने हेतु सूचना पत्र सौपा। हड़ताल के संबंध मे जब संघ के अध्यक्ष से पुछा गया कि किस बिवष्ता के कारण आपको काम बंद कलम बंद का कदम उठाना पड़ रहा है तो उनके द्वारा कहॉं गया कि पूर्व मे संध के मांग पर प्रदेष के मुखिया के द्वारा आष्वासन प्रदान किया गया था कि उचित समय पर आपके मांगों को विचार करते हुए उसे हर संभव स्तर पर पूर्ण करने का प्रयास किया जावेगा किन्तु बजट में संघ के मांगों को अनदेखा किया गया जिस कारण संपूर्ण प्रदेष के सचिव अपने आप को छला हुआ महसुष कर रहे हैं, जिससे हम सभी सचिवों को धोर निराषा हुआ है। इस लिए जब तक हमारी एक सुत्रीय मांग ’’ परीक्षाअवधि पश्चात् शासकीयकरण करना ’’ की मांग पुरा नही होने जब तक जनपद के सभी पंचायत सचिव साथी अपने शासकीय दायित्वों की पूर्ति न करते हुए अनिष्चि कालीन हड़ताल मे रहेगे। ज्ञापन सौपने के दौरान पवन कुमार सिंह, अजय सिंह, निजामुद्द्वीन, जयनुलहक, रामकरण, जयलाल, श्यामलाल, अषोक साहू, मनिजर राम, सुधरिव सिंह, सुबरन सिंह सहित काफी संख्या मे पंचायत सचिव मौजुद रहे।
