रामानुजनगर,15 मार्च 2023 (घटती-घटना)। रामानुजनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम परषुरामपुर निवासी सुखदेव की 15 वर्षीय पुत्री रितिका सुबह अपने घर मे साड़ी से झुला बनाकर खेल रही थी, झूला झूलने के दौरान झूलानुमा साड़ी बालिका के गले मे उलझ गया जिससे वह बेहोष होकर गिर गई जब घर के अन्य सदस्यों की नजर रितिका पर पड़ी तो वे उसे लेकर आनन – फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजनगर लेकर आये जहॉ चिकित्सको के द्वारा बालिका की स्थिती देखते हुए उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिये जहॉ पर चिकित्सको के द्वारा बालिका की जॉच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से जहॉ पूरा परिवार सदमे मे है वही पूरे गॉव मे शोक का माहौल निर्मित हो गया है।
