जयपुर@पूरे 56 ब्लेड खा गया कंपनी का अकाउंटेंट

Share


खून की उल्टी करने लगा तभी डॉक्टरों की फटी रह गई आंखें
जयपुर,15 मार्च,2023 (ए)
। शरीर का अंग इतना नाजुक होता है कि अगर गलती से एक घाव भी लग जाए तो खून की धार निकल पड़ती है। बाहरी शरीर एक बार चोट सहन कर सकता है लेकिन आंतरिक अंग बिल्कुल एक खरोंच भी नहीं झेल सकता। लेकिन डॉक्टरों के पास एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसे देखकर वे खुद हैरान हो गए और आंखें फटी की फटी रह गई।
मामला राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर से सामने आया है। यहां रहने वाला एक युवक एक-एक कर 56 ब्लेड निगल गया। उसकी हालत इतनी खराब हुई कि वह खून की उल्टियां करने लगा, साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी सोनोग्राफी कराई तो वे भी हैरान रह गए। युवक के पेट में जगह-ब्लेड फंसे नजर आ रहे थे। ब्लेड से गले और पेट के अंदर जगह-जगह घाव हो गए थे। इसके बाद सात डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे तक ऑपरेशन कर के पेट से ब्लेड बाहर निकालीं।
युवक की उम्र 26 साल बताई जा रही है। यशपाल सिंह दाता का रहने वाला है और सांचौर एक कंपनी में अकाउंटेंट है। अपने चार दोस्तों के साथ वह बालाजी नगर में किराए के मकान में रहता है। रविवार सुबह सब ऑफिस चले गए, तब यशपाल कमरे पर अकेला था। अचानक उसे खून की उल्टियां होने लगीं, इसके बाद उसने अपने एक दोस्त को कॉल कर कहा कि उसकी तबीयत खराब है। उसके दोस्त कमरे पर पहुंचे और उसे अस्पातल में भर्ती कराया।
खून की उल्टियां कर रहे यशपाल का मेडिप्लस हॉस्पिटल के डॉ. ने पहले एक्सरे कराया और फिर सोनोग्राफी भी कराई। इससे उसके पेट में बहुत सारे ब्लेड नजर आए। एंडोस्कोपी करने के बाद ये बात पक्की हो गई कि यशपाल के पेट में ब्लेड ही हैं। इसके बाद उसके ऑपरेशन की तैयारी की गई। सात डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद यशपाल के पेट से 56 ब्लेड निकालीं। फिलहाल उसकी हालत ठीक है, डॉक्टर उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।
यशपाल के दोस्तों से जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। फोन पर वह अच्छे से बात किया करता था। इधर, डॉक्टरों का कहना है कि हो सकता है कि यशपाल को डिप्रेशन या एंग्जाइटी हो, जिसके कारण उसने ब्लेड के तीन पैकेट खा लिए।
उसने ब्लेड को 2 हिस्सों में बांटकर कवर के साथ खाया था। जिससे ब्लेड उसके पेट में चली गईं, अगर वह बिना कवर के साथ खाता तो ये गले में ही अटक जातीं। पेट में ब्लेड जाने के बाद उसका कवर गल गया और कट लगने से पेट के अंदर से खून निकलने लगा। जिससे उसे खून की उल्टियां होने लगीं।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply