अंबिकापुर@सुधा देवी जसगीत का आयोजन 26 मार्च को

Share


अंबिकापुर,15 मार्च 2023 (घटती-घटना)। वसुधा महिला मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 मार्च को जस गीत का आयोजन गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में 3 से 6 बजे तक किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को वसुधा महिला मंच की बैठक डाक्टर पुष्पा सोनी संरक्षिका की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 24 मार्च को प्रतिभागी समूह अपना नाम वसुधा सदसयों को दे सकती हंै। 26 को भजन समूह का नाम कार्यक्रम स्थल पर नहीं लिया जाएगा। वसुधा शुद्ध लेख में विजेता सदस्यों को वरिष्ठ सदस्यों ने समानित किया। प्रथम सरिता सिह, तनुश्री मिश्रा, जयश्री स्वर्णकार रहीं। द्वितीय,हिना परवीन, सरिता भाटिया, रेखा इंगोले रहीं। तृतीय पुरस्कार मीनाक्षी अग्रवाल, और ज्योति दिवेदी को दिया गया। वसुधा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक बहन को वसुधा सम्मान, 26 मार्च को देगी। देवी जस गीत के आयोजन की जिम्मेदारी कुछ सदसयों को दी गई, बैठक में संयोजिका वन्दना दाा, जया तिवारी, बलविन्दर टुटेजा, रीता अग्रवल, जानकी सिह , च्यती अग्रवल, अनुभा डबराल, वन्दना सिह, शैल अग्रवल, नीलू गुप्ता, नमिता चावला, श्रद्धा खेरपाण्डे , आभा सिह, लीला बंसल नेहा वर्मा उपस्थित थी, कार्यक्रम के अंत मे सभी सदसयो ने अपनी वरिष्ठ सदस्य श्रीमती डॉली भल्ला को अश्रुपूरित विनम्र श्रधांजलि अर्पित की, संरक्षिका डाक्टर पुस्पा सोनी जी ने उनके सरल सहज और सेवा भाव को स्मरण किया, स्व, डॉली भल्ला विगत 25 वर्षों से देवी जसगीत में भक्तों को शीतल शर्बत देती थी, हर वर्ष वसुधा के तरफ से ये सेवा निरन्तर जारी रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply