अंबिकापुर@आईजी ने रेंज स्तरीय पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों की अपराध समीक्षा हेतु ली वर्चुअल मीटिंग

Share


अंबिकापुर,15 मार्च 2023 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में 15 मार्च को आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा सरगुजा रेंज के जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ली गई। मीटिंग के दौरान पुलिस आईजी द्वारा जिलों की अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सीआरपीसी के प्रावधानों तथा न्यायालयों के दिशा निर्देशों की पालना करने हेतु कहा। साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों को थानों के मालखाना निरीक्षण कर जप्ति माल का विधिवत निराकरण करने हेतु भी कहा। सभी अधिकारियों को लंबित अपराधों को समयावधि निर्धारित कर विधिवत निराकरण करने पर चर्चा की गई। जिलों में लंबित सभी पुराने गंभीर प्रकरणों विशेषकर- हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराध के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने पर जोर दिया गया। आईजी द्वारा जिलों के थाना, चौकी में लंबित महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में सतत विवेचना कराते हुए 60 दिवस के भीतर निराकरण कराने एवं अपराधों का 60 दिवस की समयावधि के भीतर निराकरण नहीं होने पर संबंधित विवेचक की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर चर्चा की। इसी प्रकार लंबित मर्ग जांच के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के त्वरित निराकरण के संबंध में निर्देशित किया गया।
वर्चुअल मीटिंग के दौरान जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित राजपत्रित अधिकारी जुड़े रहे। समीक्षा बैठक में आईजी ने कोरिया जिला में 2022 तथा उसके पूर्व के लंबित 44 अपराधों की सूक्ष्म समीक्षा कर उनको यथाशीग्र निराकृत करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को आदेशित किया। साथ ही उन्होंने जिला कोरिया के पुराने 420 एवं हत्या के प्रकरणों तथा जमीन संबंधी मामलों में की गई धोखाधड़ी के आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर न्यायालय पेश करने पर भी ज़ोर दिया तथा चिन्हित प्रकरणों को समयावधि में निराकरण हेतु निर्देश दिए।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply