कोरबा@बलगी वर्कशॉप में चोरी लूट डकैती करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


कोरबा,14 मार्च 2023 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुडि़या के द्वारा चोरी लूट डकैती हत्या जैसे गंभीर अपराधों एवं इससे संबंधित अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर दिनांक 06.01.2023 को बंढ्ढकी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी रोहित कुमार कर्ष , पिता दशरथ कर्ष उम्र 55 साल साकिन बलगी, थाना बाकी मोगरा का जो एसईसीएल बलगी वर्कशॉप में सुरक्षा पहरी है थाना बाकी मोगरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.01.2023 के शाम करीबन 6:00 बजे अन्य सुरक्षाकर्मी साथियों केशव प्रसाद केवट ,गणपत राम केवट, मोहन लाल जायसवाल ,हरि नाम सिंह कंवर, दुबराज सिंह के पास बलगी वर्कशॉप में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था कि उसी समय कपाटमुडा गांव तरफ बाउंड्री वॉल की तरफ आवाज आने पर वाचिंग टॉवर पर चढ़कर देखने पर चार पांच व्यक्ति खड़े दिखे। जिन्हें यहां पर क्यों घूम रहे हो कहने पर वे लोग मुझे एवं अन्य साथियों को अश्लील मां बहन की गंदी गंदी गालियां दिए एवं जान से मारने की धमकी दिए तथा हाथ मुक्का, डंडा तथा गुलेल से मारपीट किए और चोरी एवं लूट करके लोहा को इकट्ठा कर रहे थे , जिसे पुलिस आए कहने पर लोहा को छोड़कर भाग गए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 04/2023 धारा 294, 323, 324, 506, 395 भादवी कायम कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी किशन पटेल पिता इनजोर सिंह पटेल उम्र 21 साल सकिन कपाटमुडा थाना कुसमुंडा, जिला कोरबा, छाीसगढ़ के द्वारा घटना में प्रयुक्त गुलेल पेश करने पर जतकर पुलिस कजे में लिया गया ढ्ढ आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से दिनांक 14.03.23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दंडाधिकारी कटघोरा न्यायालय पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल वारंट प्रदान किए गए जिसे कटघोरा जेल में दाखिल किया गया है ढ्ढ अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है ढ्ढ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाकी मोगरा निरीक्षक चमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण के आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजने में उपनिरीक्षक माधव तिवारी , आरक्षक 700 रोहित राठौर, आरक्षक 570 बलवीर यादव, आरक्षक 90 रामशरण यादव एवं आरक्षक 856 रामेश्वर यादव की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply