लखनपुर,@ ट्रेक्टर और बाइक में भिडंत एक की मौत दो की हालत गंभीर रायपुर रिफर

Share


लखनपुर,14 मार्च 2023 (घटती-घटना)। ग्राम गुमगरा जमदेई मुख्य मार्ग में बीती रात ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर से रायपुर किया गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनोज साहू पिता राम प्रशाद साहू ग्राम गोरता थाना लखनपुर निवासी अपनी पत्नी रीता साहू पुत्र आर्यन साहू पुत्री तृषा साहू के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर ग्राम गोरता से विश्रामपुर शादी में शामिल होने जा रहे थे जैसे ही जमदई पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी जिससे मनोज साहू की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 4 वर्षीय त्रिशा साहू और रीता साहू की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद से परिवार सहित गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply