लखनपुर,14 मार्च 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर वर्मा मेडिकल के संचालक अमित वर्मा ने बताया कि लखनपुर वासियो के लिए यह निःशुल्क शिविर लगाया गया है। जिससे मोतियाबिंद, आंखों का तिरछा होना धुंधला दिखना, आंखों में जलन, आंखों में आंसु आना , शुगर, लड, लड प्रेशर, हृदय रोग एवं हड्डियो से संबंधित सभी प्रकार के लोगों का उपचार किया गया । जिसमे जटील हड्डियों का ईलाज, घुटने का दर्द, हड्डी में मवाद बहना,टेढ़े मेडे जुड़ी हड्डियों का ईलाज, घुटने और कंधे का इलाज निःशुल्क किया गया इस आयोजन में संकल्प हेल्थ फाउंडेशन के डा तनय गोयल एवं डा अनुराग सिंह द्वारा यह जांच और इलाज निःशुल्क किया गया। अमित वर्मा ने बताया है कि अगर किसी को ज्यादा तकलीफ़ हो और आपरेशन करना पड़ा तो आयुष्मान योजना के तहत आपरेशन संकल्प हास्पिटल अंम्बिकापुर में किया जायेगा।यह शिविर मंगलवार को दोपहर 1बजे से 5 बजे तक किया गया।इस कार्यक्रम मे छाीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू,अंचल सिन्हा, निशांत ठाकुर,वेद प्रकाश शुक्ला, रोहित केवट,घरमजीत राजवाड़े, शैलेन्द्र सिंह, मकशुद हुसैन, आकाश साहू,का सराहनीय योगदान रहा । इस शिविर में 64 मरीजो का निःशुल्क जांच और दवा प्रदान किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …