अंबिकापुर,@आशा निकुंज के मूक बधिर बच्चों को किया गया पुरस्कृत

Share


अंबिकापुर,14 मार्च 2023 (घटती-घटना)। आशा निकुंज के मूक बधिर लगभग 30 बच्चे जो ना बोल सकते हैं न सुन सकते हैं जिन्होंने चित्रकला प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई थी। सभी को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। जितनी खुशी उन बच्चों को हुई उससे अधिक पुरुस्कार बांटने वालों को आत्म संतोष हुआ कि हमने कुछ पल के लिए ही सही पर उन्हें आह्लादित तो किया। पुरूस्कार वितरण में वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह सोढ़ी, प्रितपाल सिंह अरोरा तथा सहयोग चरण प्रीत सिंह अरोरा थे। प्रतियोगिता में आशा निकुंज की प्राचार्य तथा शिक्षिकाओं द्वारा सहयोग और पुरूस्कार सहयोग हेतु प्रदीप गुप्ता को आभार व्यक्त करते हुए इप्टा अंबिकापुर के वरिष्ठ व संस्थापक सदस्य प्रितपाल सिंह अरोरा ने प्रतियोगी बच्चों के चित्रों की प्रशंसा करते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply