Breaking News

अम्बिकापुर@काराबेल में 49 लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण

Share


अम्बिकापुर ,13 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में मैनपाट विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र काराबेल में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत 49 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 4 मोतियाबिंद के मरीज एवं 17 दृष्टि दोष से पीडि़त मरीज पाए गए। मोतियाबिंद के मरीजों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेजकर उपचार कराया जाएगा। दृष्टि दोष से पीडि़त मरीजों को चश्मा वितरण किया गया।
सहायक नेत्र रोग विशेषज्ञ संदीप मिश्रा के द्वारा यह जानकारी दी गई कि ग्लूकोमा एक गंभीर बीमारी है जिसका समय रहते परीक्षण कर ईलाज करवाना अति आवश्यक है। अधिकारी ने बताया ग्लूकोमा से संबंधित जागरूकता, परामर्श एवं चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया जाना है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य ऑप्टिक तंत्रिका परीक्षण सहित नियमित आंखों की जांच के लिए लोगों को प्रोत्साहित करके ग्लूकोमा द्वारा होने वाले अंधेपन को समाप्त को करना है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के दौरान आंखों में तरल पदार्थ का दबाव बढ़ जाता है। शुरुआती अवस्था में न तो इस बीमारी के कोई लक्षण प्रकट होते हैं और न ही कोई संकेत। पल-पल की देरी मरीज को उसकी दृष्टि से दूर करती चली जाती है।
समाचार क्रमांक 373/2023 –00–


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply