कोरबा@खुले में किया जा रहा राखड़ डंप,विभाग मौन होकर डंप करने वालों को दी खुली छूट

Share


कोरबा,13 मार्च 2023 (घटती-घटना)। औद्योगिक नगरी कोरबा के पावर संयंत्रों से बनी बिजली से देश-प्रदेश रौशन हो रहे हैं। इस विकास का दूसरा पहलू यह है कि कोरबा की जनता प्रदूषण की मार से त्रस्त है। प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को लापरवाह परिवहनकर्ताओं के कारण और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संयंत्रों से निकलने वाले राख को खुले में डंप किया जा रहा है। जिससे आबो हवा में राखड़ घुल रहा है। सडक¸ किनारे राखड़ के ढेर से हादसों का खतरा भी बना हुआ है। बालको-उरगा बाईपास मार्ग पर जगह-जगह संयंत्रों से निकलने वाले राखड़ को डंप किया जा रहा है, जबकि राखड़ परिवहनकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश है कि लो लाइन और चिन्हित एरिया में ही राखड़ का डंप किया जाना है। इस निर्देश और एनजीटी के नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जिसकी वजह से उक्त मार्ग पर राखड़ ही राखड़ नजर आता है। इसकी वजह से राखड़ के डस्ट ने मार्ग से चलना तक दूभर कर दिया है। डस्ट के कारण एक मीटर दूर की वाहन भी दिन में नजर नहीं आता। रात के समय तो मार्ग पर चलना और भी खतरनाक है। बेरोक-टोक परिवहन कर्ता राखड़ को खुले में सडक¸ किनोर डंप कर देते हैं। इस पर सख्त कार्यवाही की जरूरत है लेकिन न ही प्रशासन के अधिकारी और न ही पर्यावरण विभाग कोई कार्यवाही कर रहा है। बायपास मार्ग के आसपास बसे लोगों का राखड़ के कारण जीना दुभर हो गया है। स्वास्थ्यगत परेशानियों का खतरा बना हुआ है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!