कोरबा,@जनता के साथ था,हूं और रहूंगा उनका आशीर्वाद एवं सहयोग
मेरे लिए अमूल्य धरोहर हैःराजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

Share


कोरबा,13 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कोरबा की जनता का लगातार मिल रहा आशीर्वाद एवं उनका सहयोग मेरे लिए अमूल्य धरोहर है जिसे मैं भुला नहीं सकता मैंने कोरबा के हितों के लिए हमेशा पूरे समर्पण भाव से कार्य किया है तथा यह समर्पण की भावना आगे भी कायम रहेगीढ्ढ मैं यहां के नागरिक बंधुओं के सुख दुख में सदैव साथ खड़ा रहा हूं तथा विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में भी जब कभी भी उनके समक्ष कोई समस्या आएगी वह मुझे सदैव अपने साथ खड़ा पाएंगे ढ्ढये बात प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 51 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं ढ्ढ नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्रमांक 51 अंतर्गत चौरसिया पोल्ट्री फॉर्म से प्रधानमंत्री आवास गृह तक एक करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण किया जाना है इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 51 अंतर्गत चौरसिया पोल्ट्री फार्म से एनटीपीसी प्लांट रोड तक रू.300000 की लागत से सड़क डामरीकरण का कार्य के साथ-साथ वार्ड क्रमांक 51 अंतर्गत कबीर भवन के पास रू.500000 की लागत से सांस्कृतिक मंच का निर्माण भी होना है ढ्ढ कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कार्यों का ज्योत्सना महंत की गरिमामय उपस्थिति में उक्त विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन ढ्ढ इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई ढ्ढ विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित एमआईसी सदस्य गण पार्षद गण एवं एल्डरमैन गण उपस्थित रहे ढ्ढ इस अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है एवं जयसिंह अग्रवाल मंत्री बनने के बाद कोरबा में लगातार व्यापक रूप से विकास कार्य हो रहे हैं ढ्ढ वर्तमान महापौर राज किशोर प्रसाद के साथ ही पूर्व महापौर श्रीमती रेनू अग्रवाल के कार्यकाल में कोरबा में ऐतिहासिक रूप से विकास कार्य कराए गए साथ ही वर्षों की व्याप्त समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है ढ्ढ उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा है कि वे अपनी समस्याएं प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल या सांसद महोदयढ्ढ श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत , महापौर नगर निगम व सभापति नगर निगम तक पहुंचाएं ,समस्याओं का अवश्य निराकरण किया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply