रामानुजनगर,@मुख्यमंत्री कन्या विवाह तहत 85 जोड़े बने हमसफ र

Share


ग्राम पंचायत पटना मे हुआ आयोजन

रामानुजनगर,13 मार्च 2023 (घटती-घटना)।छ.ग.शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत् आज विकास खण्ड रामानुजनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के सरना स्थल के पास 85 जोड़ो ने नव दंपçा के रूप में सामाजिक रिति – रिवाज से परिणय सूत्र मे अबंध हुए, रामानुजनगर विकास खण्ड से 60 वर – वधुओ एवं प्रेमनगर से 25 वर वधुओं ने एक – दूसरे के साथ फेरे लेकर सुखी जीवन यपन करने की कसमे खायी। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रेमनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक खेलसाय सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष राजकुमारी जी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नरेष राजवाड़े व छ.ग. उर्दू बोर्ड के सदस्य इस्माईल खान आदि के द्वारा नव वर – वधुओ को परिणय सूत्र मे बंधे नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया साथ ही इस योजना को लागू करने वाले सूबे के मुखिया भूपेश बधेल जी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया क्योकि यह योजना समाज के निर्धन तबके के परिवार के लिए एक प्रकार से संजीवनी का कार्य करती हैं जो कि निर्धन परिवार के लिए एक वरदान के बराबर हैं जहॉ आज कल विवाह मे लाखों रूपयें फिजूल खर्च करने के कारण निर्धन परिवार के कर्ज के बोझ तले दब कर अपने आत्मसम्मान व मनोबल को समाप्त कर देता हैं, इस योजना के तहत् सामाजिक हालात मे सुधार करने, बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों को रोकने मे कारगर साबित हो रहा हैं। कार्यक्रम मे वर व वधू पक्ष के काफी संख्या में पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिती प्रदान कर सभी विवाहित जोड़ों को अपना आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीला कोसाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास चंद्रबोस सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजनगर रजत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामानुजनगर, संजय राय ,परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रामानुजनगर श्रीमती अमृता भगत, पर्यवेक्षक श्रीमती एमरेन्सिया कुजूर ,श्रीमती गंगोत्री मानिकपुरी, श्रीमती रागिनी गुप्ता, श्रीमती धनेश्वरी माराबी, श्रीमती ममता परस्ते, सहित संपूर्ण महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अथक सार्थक प्रयास कर इस आयोजन को सफल बनाने मे अपना संपूर्ण योगदान दिया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!