स्वास्थ्य मंत्रालय को मिली थी शिकायतें
नई दिल्ली,13 मार्च 2023 (ए) । सीबीआइ ने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों पर चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में रेड क्रास सोसाइटी की क्षेत्रीय शाखाओं में जांच शुरू की है। अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को तमिलनाडु, केरल, असम, कर्नाटक और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रेड क्रास सोसाइटी की क्षेत्रीय शाखाओं में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें मिली थीं।
भ्रष्टाचार रोकथाम कानूनके तहत मंजूरी देने का किया अनुरोध
मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि तमिलनाडु में रेड क्रास सोसाइटी की शाखा के कामकाज में गंभीर आरोप राज्यपाल के संज्ञान में लाए गए थे और उसके बाद उन्होंने जुलाई 2020 में दिल्ली में रेड क्रास सोसाइटी के राष्ट्रीय मुख्यालय से भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मंजूरी देने का अनुरोध किया था ताकि सीबीआइ मामले की जांच कर सके।
मंत्रालय के अनुसार, तमिलनाडु शाखा के आरोपित अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने सीबीआइ जांच के खिलाफ चेन्नई में उच्च न्यायालय से स्थगन प्राप्त कर लिया जिसे जून 2022 में हटा दिया गया। उसके बाद अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया और अब मामला सीबीआइ के पास है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …