अंबिकापुर,@मारपीट के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी लगाकर की ड्यूटी

Share


अंबिकापुर,13 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर में होली की शाम कुछ लोगों ने जिला अस्पताल के एक ड्यूटी डॉक्टर की पिटाई कर दी थी। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने व बचाने का आरोप लगाकर विभिन्न संगठन के बैनर तले प्रदेश भर के चिकित्सकों ने सोमवार को काली पट्टी लगाकर विरोध जताते हुए ड्यूटी का निर्वहन किया। इसी के तहत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी जुनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी लगार अपनी सेवाएं दी। आक्रोशित चिकित्सकों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो ये उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
होली की शाम 8 मार्च को जिला अस्पताल सूरजपुर में डा. अनीश कुमार इमरजेंसी ड्यूटी पर थे। इस दौरान एक युवक को मारपीट में घायल होने के कारण उपचार के लिए लाया गया था। इस दौरान परिजन ने डॉक्टर अनीश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं डॉक्टर के साथ मारपीट किए जाने का विरोध जारी है। प्रदेश स्तरीय संगठन यूडीएफए, आईएमए, सीआईडीए, जुनियर डॉक्टर संघ सहित अन्य संगठनों के बैनरतले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर चिकित्सकों ने सोमवार को काली पट्ठी लगाकर विरोध किया और ड्यूटी की। चिकित्सकों का कहना है कि डॉक्टर के साथ मारपीट किए गए आोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है। अगर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो प्रेदेश भर के डॉक्टर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply