जांबाज पुलिस जवान के प्रयास से टली बड़ी दुर्घटना

Share


सिलेंडर से निकल रही थी आग की लपटें
बिलासपुर ,12 मार्च 2023 (ए)।
गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। गर्मियों में इसके मामले काफी तेजी से बढ़ जाते हैं। ऐसी घटनाओं से न सिर्फ बल्कि कई घरों में तबाही मच जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में देखने को मिला जिसे वक्त रहते संभाल लिया गया वरना किसी बड़ी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
ये अनहोनी से रोका पुलिस के एक जवान ने। दरअसल पूरा मामला बिलासपुर जिला का है। यहां एक ग्रामीण के घर गैस सिलेंडर में आग लग गई जो काफी तेजी से फैलती ही जा रही थी। अगर सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता तो आस-पास के घरों को नुक्सान हो सकता था। घर से लगातार धुआं निकल रहा था तभी चकरभाठा थाना के पुलिस जवान ने जांबाजी के साथ सिलेंडर को कपडे से पकड़ा और सावधानी बरतते हुए उसे बाहर ले जा कर रख दिया।
प्रधान आरक्षक आतिश पारीक की सूझ-बुझ से बड़ी अनहोनी होते-होते रह गई। इस दौरान उनके साथ आरक्षक योगेंद्र खुटें भी थे। इस वीडियो को बिलासपुर पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उनके इस काम के लिए लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply