गांव में हुई एहतियातन लैंडिंग
जोधपुर ,12 मार्च 2023 (ए)। एयर इंडिया फोंर्स के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने राजस्थान के जोधपुर के पास पीलवा गांव में एहतियातन लैंडिंग कराई गई। अचानक लैंडिंग के कारण इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की जांच की। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि बाद में हेलीकॉप्टर ने दोबारा सुरक्षित उड़ान भरी और अब यह फलोदी हवाई अड्डे पर पहुंच गया है।
हफ्ते में दूसरी बार अचानक हुई लैंडिंग
गौरतलब है कि एक हफ्ते से भी कम समय में रक्षा बलों के हेलीकॉप्टर की प्रीकॉशनरी लैंडिंग का यह दूसरा मामला है। इससे पहले बुधवार को, भारतीय नौसेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ने मुंबई तट पर एक नियमित सॉर्टी पर बुधवार को अचानक बिजली की कमी और तेजी से ऊंचाई कम होने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। भारतीय नौसेना के अनुसार, पायलट ने नियंत्रित डिच (पानी पर आपातकालीन लैंडिंग) को अंजाम दिया। तत्काल खोज और बचाव कार्य शुरू हुआ, जिससे नोवल पोर्टल क्राफ्ट हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल के सभी तीन सदस्यों को बचाने में सफल रहा।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …