कोरबा,11 मार्च 2023 (घटती-घटना)। लंबे इंतजार और लगभग अस्सी लाख के लगात से बने गार्डन के गेट से ताला हटने का इंतजार नगर निगम के वार्ड 12 शारदा विहार के पूरे वार्डवासियों को है।वार्ड में एक गार्डन की मांग लंबे समय से थी जिसे महापौर रहते श्रीमती रेणु अग्रवाल ने अक्टूबर 2019 में पूरी भी की जो पार्क चार साल लंबे इंतजार के बाद बन कर पूरी तरह तैयार भी हो गया है। जिसका उद्घाटन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, वार्ड पार्षद और नगर निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी ने जनवरी माह में कर भी दिया गया है पर उस दिन के बाद से ही गेट पर ताला लटका हुआ है जिस कारण इतने बजट से बने गार्डन का लाभ किसी को नही मिल पा रहा । वार्ड वासियों का कहना है की वो सुबह-शाम वाक के लिए सड़क में निकलते है। ज्यादातर बच्चों के पेपर खत्म हो गए है वो गर्मी की छुट्टी मना रहे है। गर्मी की छुट्टी होने के कारण बच्चे मोहल्ले के सड़को पर खेलते रहते है जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है एवं मुख्य सड़क होने से जान माल का भी क्षति होने का डर बना रहता है। गार्डन के खुल जाने से परिवार के साथ बच्चे यहां समय बिता सकेंगे और उन्हे वाक करने के साथ बच्चो को खेलने के लिए सुरक्षित जगह मिल जाएगा
