रायपुर/कोरबा@ पुलिस की लचर व्यवस्था हैं,एएसआई हत्याकांड पर बोले ननकी राम

Share


रायपुर/कोरबा ,11 मार्च 2023 (ए)। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने भी बांगो थाना में पदस्थ रहे एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार के मौत के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा हैं की यह पुलिस की लचर व्यवस्था हैं। उन्होंने सवाल उठाया की जब पुलिस की हत्या का सुराग नहीं मिल रहा तो आम हत्या का कैसे सुराग मिल सकेगा? इसके अलावा ननकीराम ने राज्य की पुलिसिंग पर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की।
बता दें कि होली के ठीक बाद कोरबा के सरहदी बांगो थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की खून से लथपथ लाश उनके बैरक के बिस्तर पर मिली थी। पुलिस इसे हत्या का प्रकरण मानते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। वही दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ इस मामले में पूरी तरह खाली हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस अबतक इस हत्या के मामले में किसी तरह के साक्ष्य नहीं ढूंढ पाई हैं। इसे लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई हैं।
भाजपा के आला नेता लगातार राज्य सरकार की पुलिसिंग और क़ानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मौजूदा नेता विपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी के बाद अब पुलिस विभाग के पूर्व मुखिया ने पुलिसिंग व्यवस्था को लचर बता दिया हैं। हालांकि सरकार की तरफ से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की बात कही जा रही हैं। रविंद्र चौबे ने अपने इस दावे के साथ भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार भी किया था।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply