अंबिकापुर@महिला कांग्रेस ने मेडिकल कालेज अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मियों को किया सम्मानित

Share


अंबिकापुर,11 मार्च 2023 (घटती-घटना)। महिला कांग्रेस ने मेडिकल कालेज अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मियों को सम्मानित किया।महिला कांग्रेसियो ने स्वाथ्यमंत्री से अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा सोनी एवम ग्रामीण अध्यक्ष गांगी बाई की अगुवाई में महिलाओं ने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कालेज में महिला कर्मियों को शाल श्री फल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महिला कर्मिर्यो को चार श्रेणियों महिला चिकित्सक, नर्स,सफाई कर्मचारी एवम सुरक्षा प्रहरियों को सम्मानित किया गया।
महिला कांग्रेसियो ने स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंह देव से मिलकर अस्पताल में महिलाओं से सम्बंधित स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की।मेडिकल कालेज में लेप्रोस्कोपिक लेजर विधि से सर्जरी,स्पेशल बर्न यूनिट एवं बर्न यूनिट के लिए डेडिकेटेड स्टाफ की स्थापना और अस्पताल परिसर न्यूनतम दर एक या दो रुपये में सेनेटरी नैपकिन उपलध कराने की मांग रखी। स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने उन्हें जल्दी ही बर्न यूनिट और लेप्रोस्कोपिक लेजर विधि से सर्जरी शुरू कराने की बात कही है। उन्होंने रेडक्रॉस,अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन को आपसी समन्वय से सेनेटरी पैड की न्यूनतम मूल्य पर उपलधता सुनिश्चित करने की कार्ययोजना बनाने कहा है।इस कार्यक्रम में पार्षद गीता प्रजापति, रूही गजाला, सरला सिंह, शैलजा पांडेय,पूर्णिमा सिंह, मालती सिंह, रजनी महंत,ननकी सिंह, जूही, हमीदा, गीता श्रीवास्तव,नेहा तिवारी, गीता टोप्पो, नंदू, शालिनी,सपना सिन्हा,शमा परवीन, मंजू मुखर्जी,निर्मला केहरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply