अंबिकापुर@3 महिला समेत 7 नक्सलियों ने बलरामपुर एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण

Share


अंबिकापुर,11 मार्च 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित रहे गांवों में पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में आईईडी व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए नक्सलियों के मंसूबों पर कुठाराघात किया है। पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव व क्षेत्र में चलाए जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम से प्रभावित होकर 3 महिला समेत 7 नक्सलियों ने बलरामपुर एसपी के समक्ष शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में एसपी का कहना है कि नक्सलियों की खोखली विचारधारा और खोखले कार्यों से तंग आकर इन्होंने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि सरगुजा आईजी रामगोपाल के निर्देशन में बलरामपुर पुलिस द्वारा सामरीपाठ क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पुंदाग व भुताही मोड़ में पुलिस कैंप खुलने तथा सिविक एक्शन प्रोग्राम का असर यह रहा कि 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित ये सभी नक्सली 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली कमांडर स्पेशल एरिया कमिटी मेंबर, मिलिट्री कम्पनी बिमल उर्फ राधेश्याम यादव उर्फ उमेश, पिता बिशेश्वर, निवासी सलेमपुर थाना करुणा, जिला जहानाबाद, बिहार के साथ थाना सामरीपाठ व चांदो क्षेत्र में काम कर चुके हैं।
कार्रवाई में डीके सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन सामरीपाठ, निरीक्षक फर्दीनंद कुजूर, थाना प्रभारी सामरीपाठ, एएसआई आनंद मशीह तिर्की, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ध्रुव, आरक्षक अनिल तिग्गा, भीम तिर्की, महिला आरक्षक सुचिता संगम एवं सहायक आरक्षक 14 धर्मेन्द्र सोनी सभी थाना सामरीपाठ शामिल रहे।
इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बलरामपुर एसपी के समक्ष जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें सामरीपाठ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरदाबा निवासी नंदू कोरवा पिता मुनेश्वर 28 वर्ष, ग्राम पुंदाग निवासी गुडवा कोरवा पिता राजेश्वर 30 वर्ष, ग्राम पुंदाग निवासी शनि बिरिजिया पिता बलराम बिरिजिया 18 वर्ष,ग्राम चरहु पीपरदाबा निवासी लक्ष्मण नगेशिया पिता रामनाथ 35 वर्ष, ग्राम पुंदाग निवासी आशा उर्फ फूलवंती पिता गोदाम कोरवा 21 वर्ष, ग्राम पुंदाग निवासी अमृता उर्फ सरस्वती पति नेशनल गांझू 21 वर्ष तथा झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत ग्राम सेमरखांड, थाना महूडांड निवासी कुमारी कांति कोरवा पिता कोके कोरवा 18 वर्ष शामिल हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू

Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …

Leave a Reply