कोरबा,@नगर निगम ने 20 बकायेदारों की जब्ती फेहरिस्त हुआ जारी

Share


कोरबा,10 मार्च 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम आयुक्त नगर निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा के राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बकायेदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में निगम कोरबा टी. पी नगर जोन के 20 बड़े बकायेदारों की फेहरिस्त निकाल कार्रवाई की गई तथा उन्हें 01 सप्ताह का समय देते हुए हिदायत दी गई कि वे संपूर्ण विकास राशि निगम कोष में जमा करें अन्यथा सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी । यहां उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा में ₹100000 से अधिक की बकाया राशि जमा नहीं कराई जा रही परिणाम स्वरूप नगर निगम को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है ,वहीं दूसरी ओर निगम प्रदत नागरिक सेवा सुविधाओं तथा शहर के विकास कार्यों में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है ढ्ढ निगमायुक्त प्रभाकर पांडे ने समय-समय पर राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने तथा पुराने बकाए के संपूर्ण राशि निगम कोष में बकायेदारों द्वारा जमा कराने के निर्देश दिए हैं । निगम का राजस्व अमला एक और जहां वर्तमान करो कि वसूली कर रहा है वहीं दूसरी ओर बकाया कर जमा कराने हेतु नियम अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ढ्ढ इसी कड़ी में निगम के कोरबा व टीपी नगर जोन में 20 बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई है । निगम के राजस्व अधिकारियों ने 01 सप्ताह का समय देते हुए इन बकायेदारों को हिदायत दी है कि वे संपूर्ण बकाया राशि निगम कोष में जमा करें अन्यथा सीलिंग व कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयार रहें । निगमायुक्त प्रभाकर पांडे ने निगम के बड़े बकायेदारों से पुनः आग्रह किया है कि निगम कोष में वर्तमान वर्ष की कर राशि का एवं विगत वर्ष की बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द कर दें एवं निगम द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply