कोरबा,07 मार्च 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश सरकार के अंतिम बजट में कोरबा जिले के लिए सबसे बड़ी सौगात के तौर पर व्यवसायिक हवाई पट्टी के निर्माण को लेकर दी है ढ्ढ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छाीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था, उन्होंने कहा था कोरबा जैसे औद्योगिक जिले के व्यापार के लिए अन्य प्रदेशों से सामान आते हैं उनके लिए एक व्यवसाई हवाई पट्टी की जरूरत है इससे समय और कीमत दोनों का फायदा शहर की जनता को मिलेगा । प्रदेश के बजट में इस सौगात को मुख्यमंत्री ने जिले की जनता को दिया । कोरबा के व्यवसाय क्षेत्र के लिए अपने आप में एक बड़ी सुविधा होगी । इससे पड़ोसी जिले को भी व्यावसायिक लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र में कोरबा बड़ा कमर्शियल मार्केट के रूप में सामने आएगा,बड़े व्यापारी भी औद्योगिक शहर कोरबा में इस सुविधा के शुरू होने से अपना रुख इस ओर इंगित करेंगे । राजस्व मंत्री के पहल ने कोरबा के औद्योगिक और व्यावसायिक विकास को एक नई दिशा दी है,इसके अलावा बजट में जिले के पहले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज को भी शामिल कर लिया गया है,इसके लिए एक बड़ी राशि खर्च की गई है साथ ही कोरबा पश्चिम ताप विद्युत गृह के लिए नए संयंत्र हेतु 25 करोड़ की राशि खर्च किए जाने का प्रावधान रखा गया है । साथ है कटघोरा में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की स्थाई पदस्थापना की घोषणा की गई है। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने इन दोनों सुविधाओं के लिए सरकार से मांग रखी थी । इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमनीपाली, गोपालपुर, कुसमुंडा, दीपका,एवं तिलकेजा को स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट स्कूल में परिवर्तित किया जाएगा । जिले में शुरू हुए मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ सुविधा का विस्तार करते हुए श्व- चिकित्सालय की शुरुआत करने की भी घोषणा की गई है, यह सुविधा शुरू होने से ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा का लाभ आमजन उठा सकेंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …