Breaking News

तिल्दा-नेवरा@शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अल्दा में 22 बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण

Share


तिल्दा-नेवरा , 07 मार्च 2023 (घटती-घटना)। बालिका शिक्षा के विकास के लिए शासन प्रशासन एवं समस्त नागरिक प्रयासरत इसी कड़ी में 22 बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत विद्यालय के साईकिल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अल्दा में वितरित। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अल्दा विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में 22 बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। संकुल प्रभारी प्रेम पृथ्वी पाल लेवी लकड़ा सर ने कहा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अल्दा में दूर दराज से छात्राएं अध्ययन हेतु आते हैं और उनको शासन द्वारा साइकल प्रदान किया गया। यह निश्चित ही उनके लिए लाभदायक होगा 22 बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती साईकिल वितरण कर प्रभारी प्राचार्य बताया कि22 बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत नवी उत्तीर्ण समस्त छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। संकुल प्रभारी प्रेम पृथ्वी पाल लेवी लकड़ा सर ने कहा की ग्रामीण छात्राओं को शिक्षा की मूलभूत धारा से जोड़ने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे सायकल योजना से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं को स्कूल आने में बहुत ही लाभप्रद होता है तथा उनकी समय की भी बचत होती है। सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा की सभी अच्छे से अध्ययन कर अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं गांव का नाम रोशन करें।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply