तिल्दा-नेवरा@ टंडवा शराब दुकान में चल रहा ओवर रेट का खेल

Share


आबकारी प्रभारी को शिकायत करने पर करवाई नहीं
-सौरभ यादव-
तिल्दा-नेवरा,07 मार्च 2023 (घटती-घटना)।
आबकारी विभाग के शराब बिक्री के मसले पर शक्ति से फरमान जारी होने के बावजूद शराब की निर्धारित कीमतों के विपरीत ग्राहकों को अधिक कीमतों पर शराब की बिक्री की जा रही है । माना जा रहा है कि इस मामले पर संबंधित विभाग की मिलीभगत के चलते ग्राहकों के जेब में डाका डाला जा रहा है। वहीं विभागीय कार्रवाई शून्य नजर आ रही है । सवाल यह उठता है कि संबंधित विभाग इस मसले को संज्ञान में लेकर आखिरकार ठोस कार्रवाई करने पर क्यों हिचक रही है ? सूत्रों की माने तो विभागीय स्तर से निर्धारित कीमतों में, मनमाफिक इजाफा कर मुनाफा कमाने के खेल में विभागीय, उच्चा धिकारियों का भी सरोकार है । जानकारी में आया है कि टंडवा क्षेत्र में संचालित शराब दूकानों में मनमानी पूर्वक अधिक दामों पर शराब की बिक्री किया जा रहा है । यही नहीं शराब कोचियों को भी शराब दूकानों से आसानी से शराब की खेप उपलब्ध कराई जा रही है ।नतीजन ब्यापक मात्रा में क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का धंधा फल-फूल रहा है । आपको बता दें कि त्योहार के अवसर पर प्रायः शराब के कीमतों में वृद्धि कर दिया जाता है । इस मामले पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। लोगों का कहना है कि कथित मामलों के शिकायतों को कोई सुनने वाला नहीं है । शराब के शौकीनों का इस मसले पर शराब सेल्समेन संजय बांधे की प्रत्येक ग्राहक को गाली-गलौज के साथ शराब वितरण करता है एवं सुपरवाइजर, तिलक साहू से आये दिन नोक झोंक होते रहते हैं । शराब की कीमत में मनमानी वृद्धि के मामले पर शराब शौकीन दबी जुबान यह भी कहते नहीं थकते की शराब की मनमानी कीमत पर बिक्री में जनप्रतिनिधियों का भी सांठगांठ है जिसके चलते जनप्रतिनिधि भी खामोश है । शराब के शौकीनों का कहना है कि संबंधित अधिकारी को शिकायत करने पर जवाब आता है कि शिकायती मामले का फोटो एवं विडियो दिखावे ,पुष्टि होने पर कार्रवाई किया जावेगा ।
गौरतलब हो कि रायपुर जिला, टंडवा क्षेत्र में संचालित शराब दूकानों में शासन द्वारा निर्धारित दर के विपरीत बीस रूपया की अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की जा रही है ।शिकायत करने के बावजूद दो दिन से करवाई का नोक झोक चल रहा है।लगता है आबकारी विभाग में ओवर रेट का सिलसिला चल रहा है।
ओवर रेट का शिकायत करने के बावजूद एवं व्हाट्सएप्प में उसको क्रांतिदूत पेपर कटिंग भी भेजा गया था , उसके बाद भी करवाई नहीं
शिकायत करने के बावजूद दो दिन से कारवाई का नोंक-झोक चल रहा है।लगता है आबकारी विभाग में ओवर रेट का सिलसिला चल रहा है
अरविंद साहू
आबकारी प्रभारी


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply