Breaking News

अंबिकापुर@थाना लखनपुर के रजपुरी मे आयोजित हिम्मत कार्यक्रम के चतुर्थ सत्र का हुआ समापन

Share


अंबिकापुर,07 मार्च 2023 (घटती-घटना)। शासन के निर्देशानुसार महिलाओ और बालिकाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा जिले की छात्राओं को शशक्त कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम अतर्गत हिम्मत अभियान चलाया जा रहा हैं,इसी क्रम मे थाना लखनपुर के रजपुरी कस्तूरबा गाँधी आवसीय छात्रावास मे 20 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था, दौरान प्रशिक्षण छात्राओं के उत्साह एवं सीखने की ललक को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर को बढाकर 1 महीने का किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने छात्राओं के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के माध्यम से अपना सन्देश छात्राओं को भेजा जिसमे छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण मे उत्साह पूर्वक शामिल होने हेतु सराहना की गई, साथ ही प्रशिक्षण शिविर से बालिकाओं मे एक नयी आत्मविश्वास का संचार होने की बात कही गई,जो किसी भी प्रकार की विकट परिस्थितियो मे ये प्रशिक्षण आपको मजबूत होने के अहसास दिलाएगा और आप उस विकट परिस्थितियों का भी डटकर सामना कर पाने मे सक्षम होंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन ने हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम अंतर्गत हिम्मत अभियान से बालिकाओं को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ साथ विधिक जानकारी से भी पूरे प्रशिक्षण शिविर मे लाभ दिए जाने की जानकारी दी गई छात्राओं को साइबर सुरक्षा, गुड टच बैड टच, पोक्सो एक्ट, महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप, संवाद हेल्पलाइन, के बारे मे जानकारी दिया गया हैं, कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं ने ताईकाँडो का प्रदर्शन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया, प्रशिक्षित बालिकाएं अन्य बालिकाओं के लिए प्रशिक्षक के रूप में काम करते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का कार्य ग्रामीण स्तर पर करेंगे। समापन समारोह के दौरान जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर दुबे,उप निरीक्षक अनीता आयाम,कस्तूरबा गाँधी आवसीय छात्रावास अधीक्षक अनुराधा सिंह, प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी एवं थाना लखनपुर के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!