अम्बिकापुर,06 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिले में अनामया कार्यक्रम अंतर्गत किशोरों व छात्रों (15 वर्ष से 29 वर्ष) के बीच जनजातीय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में अंबिकापुर विकासखंड के 35 किशोर व छात्र शामिल हुए जो अलग-अलग गांव के थे।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने कहा कि संस्था के द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल की जा रही है जिसका उद्देश्य युवाओं को आगे आकर सरकार के योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने महिलाओं में कम उम्र में गर्भधारण कर लेने की बात कही जो अनेक बीमारियों को जन्म देती है जिसको लेकर समुदाय में लोगों को जागरूकता की आवश्यकता है। जनजातियों को कुपोषण और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों सहित कई स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी को स्वास्थ्य व पोषण की प्राथमिकता देकर समुदाय को लाभान्वित करना जरूरी है।
बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरों और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, पोषण एवं लैंगिक स्वास्थ्य, मादक द्रव्यों के सेवन का महत्व, सड़क दुर्घटना, हेलमेट एवं सीट-बेल्ट का उपयोग आदि विषयों पर प्रशिक्षण देना है। ऐसी महिलाएं जो 15 से 19 वर्ष की उम्र में गर्भवती हो जाती है जो आगे चलकर एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाती है। इन महिलाओं को जागरूक करना भी जरूरी है।
इस अवसर पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब के संचालक, पीरामल स्वास्थ्य के संभागीय कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय कुमार सिंह, जिला समन्वयक देवी प्रसाद पांडेय सहित छात्र मौजूद थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …