कुसमी@चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ के बजट 2023- 24 में सामरी विधानसभा क्षेत्र के कई विकास कार्यों के लिये स्वीकृति

Share

कांग्रेसी एवं क्षेत्र के संसदीय सचिव विधायक चिंतामणी महाराज खुसी से हुये गदगद

उपेश सिन्हा –
कुसमी,06 मार्च 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बखेल ने आज सोमवार को प्रदेश के विकास के लिये बजट पेश की है जहाँ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र में सीएम के द्वारा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र कुसमी को 100 बिस्तर वाले अस्पताल में उन्नयन के साथ साथ कई विकास कार्यो की स्वीकृति दी गई ,कांग्रेस के लोगो द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया गया कि कुसमी से घुँघरि मार्ग, कुम्हार नदी पर पुलिया निर्माण 300.00 लाख , कुसमी जाशपुर मार्ग में गलफूला नदी पर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण,230.00 लाख,चांदो से सामरी मार्ग डामरीकरण कार्य 40की.मी.1000.00 लाख ,लाऊ पहुँच मार्ग 10.60 की.मी.500 लाख,बासेन से ऊफ़ीया मार्ग निर्माण 6.की.मी. 500 लाख,कोटा गहना झींगों मार्ग निर्माण 3 की.मी. 250 लाख, कृष्णनगर से सिविलदाग मार्ग निर्माण 3 की.मी. 150 लाख,नीलकंठपुर से क¸टीमा मार्ग निर्माण 150 लाख,घोरघड़ी से लाऊ मार्ग निर्माण- 3 की.मी 120 लाख,गोपालपुर से बलरामपुर मार्ग निर्माण 100लाख ,उपपंजीयन कार्यालय राजपुर,जिला परिवहन हेतु वाहान बजट,साथ ही सामरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 400 से 500 करोड़ रुपये की लागत से नहर मरम्मत कार्य , तथा वृहद स्तर पर तटबंध व पुलिया,सी.सी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत कराए गये,वही युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजेस्सम नजर ने भी मुख्यमंत्री के इस बजट को भरोसे का बजट बताया आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय भी बढ़ाया गया और शिक्षत युवा बेरोजगार के लिये बेरोजगारी भो देने का प्रावधान भी रखा इस बजट में ।बहरहाल इस वर्ष चुनावी साल है और ऐसे में बजट से जनता का दिल जीतने का कार्य कांग्रेस की सरकार कर रही है,तो वही दुसरी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों का भी दिल जीतने का कार्य इस बजट में कांग्रेस सरकार कर रही है कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बजट से काफी खुसी जाहिर कर रहे है,ताकि जब वे जनता के पास कार्यकर्ता जाये तो जनता हित मे कार्य कर रही सरकार के बारे में जनता को रूबरू करा सके। मुख्यमंत्री के द्वारा जारी किये गये बजट से खुश होकर संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजेस्सम नज़र एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने आभार जताया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply