बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ@भूपेश सरकार के 5 वें बजट में कोरिया को हवाई पट्टी तो एमसीबी को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

Share

  • कोरिया में बैकुंठपुर शहर का सड़क चौड़ीकरण था अहम मुद्दा जो बजट में नही दिखा,मिली पूर्व घोषित हवाई पट्टी
  • विपक्ष ने बजट को चुनावी बजट बताया,वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा विकास पूर्ण बजट
  • बजट में कर्मचारियों के लिए कुछ खास नहीं,रोजगार देने के बजाय खैरात देने जैसी स्थिति शिक्षित बेरोजगारों के लिए
  • मनेंद्रगढ को मेडिकल कॉलेज की बड़ी सौगात,कोरिया को झुनझुना
  • दूसरी बार हवाई पट्टी की घोषणा,कोरिया वासियों में निराशा का माहौल
  • कर्मचारियों की भी नही सुनी सरकार ने,भाजपा नेताओं ने कहा घोषणा पूरी करनें में असफल हुई सरकार

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ 6 मार्च 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश का अपनी इस सरकार का अंतिम बजट प्रस्तुत किया और उन्होंने इसे प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित का बजट बताया। मुख्यमंत्री ने अपने बजट अभिभाषण में प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए बजट पेश किया। मुख्यमंत्री की तरफ से प्रस्तुत बजट में जो मुख्य घोषणाएं रहीं उनके अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ मानदेय में बढ़ोतरी की गई वहीं अन्य किसी कर्मचारी वर्ग के लिए कोई भी खास घोषणा नहीं गई। मुख्यमंत्री की तरफ से प्रस्तुत बजट से जहां प्रदेश के समस्त कर्मचारी समूहों को कुछ मिलने की उम्मीद थी जो कर्मचारियों की कल्पना मात्र साबित हुई और उन्हे कुछ भी बजट से नहीं मिला। कोरिया जिले को भी बजट ने निराश ही किया और जो कुछ भी कोरिया जिले को पूर्व में मिलना तय था उसमे भी कटौती बजट में नजर आई और जिलेवासियों के हांथ निराशा ही लग सकी। कोरिया जिले को जो कुछ मिल सका उसमे हवाई पट्टी जो पूर्व घोषित था और एक पुलिस चौकी को थाने का दर्जा मिलेगा यह जिले को मिली उपलब्धी रही। जिले के लिए घोषित पूर्व घोषणा अनुसार मेडिकल कालेज भी नवीन जिले एमसीबी के खाते में चला गया और कोरिया जिले के हिस्से में कटौती नजर आई। नवीन जिले एमसीबी को मेडिकल कालेज के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। बजट को लेकर सत्ताधारी दल के नेताओ ने साथ ही विपक्षी दल भाजपा के नेताओ ने अपने अपने तर्क दिए हैं जहां कांग्रेस नेताओं ने बजट को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति के लिए उत्तम बताया वहीं भाजपा नेताओं ने बजट को चुनावी बजट बताया।
गोठान के अलावा इनके पास बताने के लिए कुछ नही
बजट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री भैयालाल रजवाड़े ने कहा है कि सरकार ने पूरे पांच वर्ष जनता को बेवकूफ बनाया है,गोठान के अलावा इनके पास बताने के लिए कुछ नही था गोठान योजना भी फेल साबित हुई है,गोठान में गौ वंश दूर-दूर तक नजर नही आते,गोठान के नाम पर पैसे की बंदरबाट की गई है,हवाई पट्टी की घोषणा पहले भी की गई थी लेकिन जमीन विवाद के कारण काम अभी तक अपूर्ण है,इस बजट को चुनाव के हिसाब से बनाया गया है। सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था चार साल इस सरकार को बेरोजगारों की याद नही आई अब जब चुनावी वर्ष है तो बेराजगारों को भत्ता देने की बात कही जा रही है उसमें भी ऐसे नियम कानून बनाये जा रहे हैं जिसमें अधिकांश युवा इस लाभ से वंचित हो जाएंगे,श्री रजवाड़े ने कहा कि युवा वर्ग इस सरकार की चाल को अच्छी तरह से समझ रहा है, और समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा।
बजट में कोरिया की उपेक्षा की गई
भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, आम आदमी से लेकर हर वर्ग इनसे त्रस्त है, बजट में कोरिया की उपेक्षा की गई है जो यहां के विधायक की विफलता का परिणाम है। सरकार ने पहले कोरिया का विभाजन किया और अब कोरिया को हर क्षेत्र में छला जा रहा है ऐसा लगता है जैसे यह सरकार कोरिया के साथ दुश्मनी निकाल रही है। पूरे पांच वर्ष विधायक और सरकार के कार्यकाल में कोरिया का विनाश हुआ है ऐसा कोई भी काम नही हुआ जिससे कोई लाभ दिखलाई दे। सरकार ने चुनाव पूर्व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन अंतिम बजट में भी इस पर बात नही की गई, सरकार के पास पैसे की भारी कमी है। कई क्षेत्र में काम करने की बात बजट में देखी जा रही है लेकिन पैसे के अभाव में काम नही हो पाएंगे।
आमजनों का बेरोजगारों का किसानों का बजट बताया
मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ला ने आमजनों का बेरोजगारों का किसानों का बजट बताया। उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी वर्गों का लगातार ध्यान रख रही है और उसी सोच के अनुरूप प्रदेश का आज का बजट है। मुख्यमंत्री के द्वारा प्रस्तुत बजट पर उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश सरकार का यह बजट सरकार का अबतक का सबसे अच्छा बजट है और इससे प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।
एक एक व्यक्ति के लिए सोचकर बनाया गया बजट
कांग्रेस पार्टी के कोरिया जिले के जिलाध्यक्ष ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट प्रदेश के एक एक व्यक्ति के लिए सोचकर बनाया गया बजट है। प्रदेश में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सहायिकाओ मानदेय बढ़ाया गया जो उनकी बहुप्रतीक्षित मांग थी,वहीं प्रदेश में किसानों की सुविधा और उनकी भलाई के लिए भी बजट में ध्यान दिया गया है।सरकार ने नवीन शासकीय नियुक्ति हेतु बड़ी मात्रा में पदों के सृजन का भी निर्णय लिया है बजट में जिससे आने वाले समय में बेरोजगारी और कम होगी। बजट विकासोन्मुख है यह जिलाध्यक्ष ने कहा।
प्रदेश सरकार का शिक्षा पर जोर
बिहारीलाल राजवाड़े ने भी बजट को प्रदेश के लोगों के लिए समर्पित बजट बताया। प्रदेश सरकार ने शिक्षा पर जोर दिया है और अंग्रेजी शिक्षा के लिए उत्कृष्ट आत्मानंद विद्यालयों की आगे और स्थापना को प्रदेश के नौनिहालों के भविष्य लिए मिल का पत्थर बताते हुए उन्होंने यह भी कहा की आने वाले समय में 101 नवीन आत्मानंद विद्यालय खोले जायेंगे जैसा बजट में प्रावधान किया गया है। उम्मीद ही नहीं विश्वास है की कुछ विद्यालय जिले में भी खुलेंगे और जिले के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
प्रदेश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने वाल बजट
वेदांती तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को अच्छा बताते हुए इन्होंने बताया की जिले को भी हवाई पट्टी की सौगात मिली है। नए कर भी आरोपित नहीं किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री ने जैसा बताया की सरकार ने किस तरह बाजार से ऋण नहीं लिया और प्रदेश को विकास के मार्ग पर अग्रसर रखा है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट में लगभग सभी वर्गों का ध्यान रखा है और सरकार ने प्रत्येक विधानसभा अनुसार कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं।
आखिरी बजट की उम्मीद भी रहा निराशा जनक
देवेंद्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा कोरिया इन्होंने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा की सरकार ने जनघोषणा पत्र में उल्लेखित विषयों को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। कर्मचारी वर्ग जहां सरकार के आखिरी बजट से उम्मीद लगाई हुई थी उन्हे निराशा मात्र हांथ लगी। शिक्षक अनियमित कर्मचारी अपनी विसंगतियों के लिए इस उम्मीद में थे की उन्हे अंतिम बजट में कुछ मिल सकेगा जो नहीं मिला। विद्यालय सफाई कर्मचारी और मध्यान्ह भोजन सहायिका जिनका मानदेय न्यूनतम से न्यूनतम है उनका मानदेय 300 रुपए बढ़ाया जाना उनके साथ मजाक मात्र है। कुल मिलाकर बजट हर वर्ग के लिए निराशाजनक है वहीं जिले के लिए भी बजट निराशाजनक है और जिले के साथ बिलकुल सौतेला व्यवहार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बजट
में कोरिया वासियों के साथ किया सौतेला व्यवहार

लक्ष्मण राजवाड़े भाजपा नेता ने कहा की कोरिया जिले को बजट से कुछ भी नहीं मिल सका। एक हवाई पट्टी मात्र ही जिले के लिए बजट में शामिल प्रावधान रहा। मेडिकल कॉलेज जो कोरिया जिले को मिलना था वह भी नवीन जिले को प्रदान कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले के वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। पहले जिले का असंतुलित विभाजन कर जिले की अस्मिता से खिलवाड़ किया गया और अब जिले के अधिकार भी छीन कर जिले को और पिछड़ा बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है बजट से साबित हुआ। प्रदेश का हर वर्ग बजट से उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन उसे कुछ खास मिला तो वह खैरात मिला अधिकार देने में सरकार ने रुचि नहीं दिखाई।
प्रदेश सरकार का अंतिम बजट जनता की उम्मीदों का गला घोंटनें वाला साबित हुआ बजट
भाजपा किसान मोर्चा के नेता अनिल जायसवाल ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार ने बजट में प्रदेश की जनता की उम्मीदों का गला घोंटा है। प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी सरकार ने बजट में झूठ ही कहा है । प्रदेश सरकार पांच सालो में अपने ही वादों को पूरा नहीं कर पाई और अंतिम बजट से यह साबित हुआ।
सरकार ने चुनाव के पूर्व किए गए अनेक वायदो को पांच बजट में भी पूरा नहीं किया
भाजपा के जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा कि सरकार ने चुनाव के पूर्व किए गए अनेक वायदो को अब तक पूरा नही किया है, यह भरोसे का बजट नही बल्कि धोखे का बजट है, किसानो को दो साल के बकाया बोनस का कही उल्लेख नही है, सरकार ने शराबबंदी की घोषणा की थी लेकिन इस बार भी उसका कही उल्लेख नही है, हर जिले में फूड पार्क लगाने की बात हुई थी लेकिन इसका भी कहीं अता पता नही है,सरकार ने प्रदेश वासियों के साथ विश्वासघात किया है।
किसानों के लिए
कोई ऐसा घोषणा नहीं किया गया जिसमें किसान संतुष्ट हो

संदीप दुबे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पटना ने कहा कि इस बजट में सरकार ने पूरे प्रदेश वासियों को निराश किया है, साफ साफ यह बजट चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है। गरीबों ग्रामीण जनता के लिए कुछ भी नही, इस बजट से ये भी है की आप अगर रोजगार में है तो आपको कुछ लाभ नहीं होगा और अगर आप बेरोजगार है तो आपको 2500 भत्ता मिलेगा। (रसोई को अभी 1800 मिलेगा और बेरोजगार को 2500 मतलब नौकरी छोड़ के आप 700 ज्यादा प्रतिमाह फायदा मिलेगा। वाह काका वाह, गजब का बजट। बजट में छत्तीसगढ वासियों को काफी उम्मीद थी लेकिन सरकार उनकी उम्मीद पर खरा नही उतर सकी। कांग्रेसी भले ही इस बजट की सरहना करें लेकिन कोरिया वासियों के साथ विश्वासघात किया गया है। इस सरकार के दिन पूरे हो गए है और अब विदाई का वक्त आ गया है, बजट में सरकार अपने चुनावी वायदो को पूरा करती तो बेहतर होता लेकिन सरकार वायदो से मुकर गई है।
एक ही हवाई पट्टी की दो बार घोषणा
बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौ सेवक अनुराग दुबे अन्नू ने कहा कि सरकार का बजट निराशाजनक है, जिस हवाई पट्टी की घोषणा पहले की जा चुकी है उसे फिर से घोषणा किया गया जो कि कोरिया वासियो के साथ धोखा है सरकार कोरिया का विकास नही विनाश ही चाहती है। सरगुजा संभाग से जनता ने कांगे्रस को 14 सीट दिया है लेकिन सरकार ने संभाग मे एक पागलखाना बनाने की घोषणा कर दी जो कि घोर मजाक है। उन्होने कहा है कि चुनावी बजट में भी कोरिया जिला पूरी तरह से अपेक्षित रहा है। श्री दुबे ने बजट के बाद कांग्रेसियों से सवाल करते हुए कहा है कि हवाई पट्टी की घोषणा के बाद कांग्रेस जन कितने समय हृदय स्थल में पटाखा फोड़ेगे।
आगे पाट पीछे सपाट वाला रहा बजट
भाजपा नेता रेवा यादव ने कहा है कि कांग्रेस सरकार आगे पाट पीछे सपाट की तर्ज पर काम कर रही है,हर वर्ग को दिन में चांद दिखाने का काम इस सरकार ने किया है। हर वर्ग को भरोसे का बजट बताया गया था लेकिन जब बजट पेश हुआ तो लोगो का भरोसा टूट गया है। सरकार अपनी पुरानी घोषणाओं को आज तक पूरा नही कर सकी है। आज प्रदेश में 16 लाख से अधिक गरीब को पक्के आवास नही दिए गए इनके बारे में भी बजट में कोई प्रावधान नही किया गया जो कि गरीब के साथ मजाक है गरीब वर्ग जिनका इस सरकार ने पक्का आवास रोक दिया इस सरकार को कभी माफ नही करेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply