ग्राम पंचायत मंगौरा मे देवाडाड से पेंडरी वाया मंगौरा मार्ग पर बुधरा नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य मे अधिग्रहित किसानों की भूमि के संबंध की गई है लिखित सिकायत की है
- राजेन्द्र शर्मा –
खड़गवा,05 मार्च 2023 (घटती-घटना)। अजय सिंह आ. कलपधरी जाति गोड निवासी ग्राम पंचायत मंगौरा तहसील खडगवा ने लिखित शिकायत मे उसके परिवार के सदस्य अनिल कुमार आशीष अरविंद पिता जयदत भोला सिंह सत्य नारायण सिंह विजय कुमार पिता कलपधारी मैनप्रताप आ.राजाराम मानकुंवर पति कलपधारी सभी कि समिल्लित खाते कि भूमि ग्राम पंचायत मगौरा तहसील खडगवा मे सिथत है जिसका खसरा नंबर 430 है उक्त भूमि में से हल्का पटवारी के द्रारा 0.32 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा निधार्रण पत्रक तैयार किया गया है जबकि प्रार्थी एव उसके परिवार के उक्त भूमि में से ज्यादा रकबे को पुल निर्माण के पहुंच मार्ग हेतु अधिग्रहित किया गया है खातेदार देवनारायण आ.आहिबरन इंदरसाय आ.आहिबरन की भूमि का भी मुआवजा निधार्रण पत्रक तैयार किया गया है जबकि खातेदार देवनारायण आ. आहिबरन इंदरसाय आ.आहिबरन कि भू रोड से बहुत किनारे है तथा उक्त खातेदार कि भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया गया है ना ही उक्त खातेदार की कोई भूमि प्रभावित हुई है प्रार्थी के ही भूमि को देवनारायण आ.आहिबरन वगैरह कि भूमि प्रभावित होना बताकर मुआवजा का निधार्रण पत्रक तैयार किया गया है जिस कारण प्रार्थी गण को अपूर्णनीय क्षति हो रही है प्रार्थी गण उक्त भूमि के आधिग्रहण के संबंध में सूक्ष्म जाच कराये जाने के पश्चात मुआवजा निधार्रण पत्रक तैयार करने की मांग किया गया है और प्रार्थी गण की भूमि के अधिग्रहण के संबंध में जाच कर प्रार्थीगण को प्रभावित भूमि का वास्तविक मुआवजा दिलाये जाने की मांग किया गया है।
मंगौरा ग्राम पंचायत के किसानों ने उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य में हुए भूमि अधिग्रहण के मुआवजा राशि में भी भ्रष्टाचार किए जाने की बात कह रहे हैं ग्राम मंगौरा के किसानों मे भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा राशि बनाने में किए गए भ्रष्टाचार की जाच कर कार्य वाही की भी मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में हल्का पटवारी से संपर्क कर मुआवजा राशि में भ्रष्टाचार किए जाने के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि राजस्व रिकार्ड के आधार पर ही मुआवजा राशि बनाई गई है।