नारायणपुर ,05 मार्च 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के ओरछा और कुकड़ाझोर में नक्सलियों ने बैनर चिपकाकर नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने तीन जनप्रतिनिधियों के नाम लिखकर उनके नाम अपनी अंतिम चेतावनी छोड़ी है।साथ ही साथ दूसरे पर्चे में ग्रामीणों को आखिरी चेतावनी दी गई है। नक्सलियों ने जिले में दो अलग अलग जगह बैनर पोस्टर और पर्चे फेक कर चेतावनी दी है.इसमें विकासखंड ओरछा के सप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने पर्चे फेंके. जिसमें छोटेडोंगर के सरपंच हरिमाझी, बैदराज और कोमल मांझी को गलती स्वीकार नहीं करने पर नेता सागर साहू के जैसे जान मारने की धमकी नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन कमेटी ने दी हैं. शनिवार को पोस्टर बैनर जारी कर नक्सलियों ने यह धमकी जारी की है।
