- उपेश सिन्हा-
कुसमी, 04 मार्च 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी निवासी उपेश सिन्हा को अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव के अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र माथुर की अनुमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश का संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया है,गौरतलब है कि उपेश सिन्हा बलरामपुर जिले के छोटे से शहर कुसमी में पले बढ़े है काफी लंबे समय से मानव समाज के हित के लिये पत्रकार के रूप में अच्छा कार्य कर रहे है,उपेश कायस्थ समाज से आते है,समाज हित को लेकर उपेश जब अपनी राय अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास रखे तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण के उपरांत प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व सौप दिया, वही उपेश प्रदेश संगठन मंत्री का पदभार मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा देश की उन्नति व तरक़्क़ी को लेकर सदैव कार्य करने के साथ अपने कायस्थ समाज के लोगो को संगठन के माध्यम से आपस मे जोड़कर समाज के निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों की सहायता कर कायस्थ समाज के लोगो को मजबूती प्रदान करने की बात कही ।
