सूरजपुर,04 मार्च 2023 (घटती-घटना)। संयुक्त दौरे में जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समक्ष अपनी मांगें रखीं जिसे श्री मरावी एवं सभापति ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। अपने संयुक्त दौरे के दूसरे दिन ग्राम पंचायत घाट पेंडारी, चंदौरा, सेमई व देवरी पहुँचे । घाट पेंडारी के ग्रामीणों ने नवीन निर्माण कार्यों से सम्बंधित मांग रखी। इसके बाद जनप्रतिनिधिगण ग्राम पंचायत चंदौरा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने हैण्डपंप लगवाये जाने व चबूतरा निर्माण कराने एवं नाली निर्माण की मांग की साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। इसी प्रकार सेमई के ग्रामीणों द्वारा भी गांव में हैण्डपंप खनन कराने व अन्य नवीन निर्माण कार्यों की मांग रखी। जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधी ग्राम पंचायत देवरी पहुंचे वहां ग्रामीणों ने हैंडपंप, सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों की मांग की साथ ही राशन कार्ड में नाम जुड़वाने व नाम काटने की मांग रखी।
जिसमें ग्रामीणों की अधिकांश मांगों को त्वरित निराकरण शिवभजन मरावी किया व नए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया तथा उन्हें निश्चिन्त रहने के लिये कहा। इस दौरान सेवादल के लॉक अध्यक्ष कुंदन मिश्रा सरपंच दलसाय सरपंच सेमेई, सरपंच चंदोरा प्रेम सिंह, अशोक सिंह, विधानसभा आईटी सेल के अध्यक्ष हरि कुशवाहा, राम सिंह, जय सिंह, रामफल, रामलाल, श्यामलाल, सचिव थानेश्वर, गोवर्धन,विनोद यादव, शिव शंकर राजवाड़े, विनोद सिंह, राजू राजवाड़े तथा पंच सरपंच एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे साथ ही थाना चंदौरा के केश्वर मराबी सहित अन्य उपस्थित रहे।
