अम्बिकापुर,@सीजीएमएससी के अध्यक्ष ने किया

Share


33/11 केवी सब स्टेशन का भूमिपूजन
35 गांव के 5500 उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

अम्बिकापुर,04 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने शनिवार को ग्राम तुरना में 33/11 केवी के विद्युत सब स्टेशन का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। करीब 2 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले इस सब स्टेशन से 35 गांव के 5 हजार 500 उपभोक्ताओं को फ़ायदा होगा।
विधायक डॉ प्रीतम राम ने कहा कि 33 /11 केवी के सब स्टेशन का भूमिपूजन किया गया है जिससे आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के 35 गांव के करीब 5500 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। सब स्टेशन चालू होगा तो इस क्षेत्र में लो वोल्टेज तथा बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सड़क, पानी और बिजली जैसे बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दे रही है। धौरपुर मार्ग भी कुछ महीनों में बन जाएगा जिससे आवागमन सुगम होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री त्रिलोकी सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री आर नागवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply