कोरबा@जिला प्रशासन द्वारा 980 लीटर अवैध डीजल के परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही

Share

कोरबा,04 मार्च 2023 (घटती-घटना)। एसडीएम पाली के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने डीजल के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। बीती रात 2.45 बजे पिकअप वाहन से 980 लीटर डीजल जत की गई । वाहन में 35 लीटर क्षमता के 28 जरीकेन डीजल परिवहन किया जा रहा था। एसडीएम पाली और नायब तहसीलदार की टीम द्वारा डीजल के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जत डीजल को थाना दीपका के सुपुर्द किया गया। एसडीएम पाली शिव बैनर्जी ने बताया की चार मार्च को रात 2.45 बजे को थाना दीपका अंतर्गत चैनपुर से वाहन क्रमांक ष्टत्र12 बी जे 2641 मय डीजल 980 लीटर (28 जरीकेन 35 लीटर के) को जत किया गया। वाहन का ड्राइवर तुषार सोनी पिता दयाराम सोनी उम्र 23 वर्ष कृष्णा नगर दीपका निवासी है। वाहन का मालिक गोलू सोनी कोरबा निवासी है। डीजल मय वाहन को जत कर थाना दीपका के सुपुर्द किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply