नयी दिल्ली@मारीओन बायोटेक के कफ सिरप सैंपल फेल!

Share


उज़्बेकिस्तान में मौत से कनेक्शन, भारत अलर्ट
नयी दिल्ली , 04 मार्च 2023 (ए)।
मारीओन बायोटेक के कफ सिरप सैंपल जांच में फेल हुए हैं। इनका उज़्बेकिस्तान में मौत से कनेक्शन बताया जा रहा है। हालात की गंभीरता को भांपते हुए भारत अलर्ट हो गया है। परीक्षण से पता चला कि कंपनी की कई दवाओं के नमूनों में विषाक्त पदार्थ थे।
भारत नोटिस जारी कर सकता है
सरकारी प्रयोगशाला में परीक्षण के बाद, सिरप के 36 में से 22 नमूने “मिलावटी और फर्जी” साबित हुए। पुलिस ने शुक्रवार को मैरियन के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया और दो निदेशकों की तलाश कर रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में बताया गया कि मैरियन बायोटेक की खांसी की दवाई के संबंध में भारत नोटिस जारी कर सकता है।
भारतीय व्यवसाय- मेडेन फार्मास्यूटिकल्स ने कफ सिरप में मिलावट के आरोपों से इनकार किया है। पिछले साल गाम्बिया में मरने वाले बच्चों से भी कफ सिरप का कनेक्शन पाया गया था। खांसी की दवा की मलिटी के मामले में सरकार गंभीरता से पूरे विषय की समीक्षा कर रही है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply