अंबिकापुर,04 मार्च 2023 (घटती-घटना)। इको फ्रेन्डली होली के बैनर का विमोचन कराया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को पानी के अव्यय, केमिकल रंग का उपयोग न करने एवं गुबारों का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान तेरापंथ महासभा के अध्य्क्ष मनसुख सेठिया एवं उपाध्यक्ष अशोक तातेड़ व इनके साथ पधारे राज्य एवं आंचलिक प्रभारी विनोद बरलोटा एवं सभा के प्रभारी पंकज संचेती, स्थानीय अध्य्क्ष मनोज डागा, के सान्निध्य में इको फे्रंडली होली के बैनर का विमोचन कराया गया। इको फ्रेंडली होली के बैनर का विमोचन के पश्चात जी मोंटलिर स्कूल के बच्चों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजन अणुव्रतसमिति की सन्योजिका ममोल कोचेटा द्वारा किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अणुव्रतसमिति के सचिव धनपत महनोत, युवक परिषद के सचिव महावीर सेठिया, सभा के सचिव मदन सेठिया, महिला मंडल अध्य्क्ष संगीता जैन, शीला जैन, स्वस्ति जैन, स्वीटी जैन, मीरा जैन, हेमा जैन, संगीता डागा, संजय भूरा उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …