अंबिकापुर,03 मार्च 2023 (घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा शुक्रवार को पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में जिले के पुलिस राजपात्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना, चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा, गुम इंसान, मर्ग निकाल, शिकायत निकाल, साइबर अपराध से सम्बंधित मामलों में प्रकरण की जानकारी ली गई। साथ ही लंबित प्रकरणों के निकाल करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही होली पर्व के साथ-साथ सब-ए-बारात के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करते हुए हुड़दंगियों, अति उत्साही बाइकर्स पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए। वहीं होली त्यौहार से पूर्व विवादित ग्रामों में पुलिस की प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए। जिससे त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की शिकायतें एवं समस्याएं उत्पन्न ना हो। प्रत्येक थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक लेकर अपील जारी करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।एसपी द्वारा नारकोटिक्स एक्ट पर वर्ष के शुरुवात से हो रही कार्रवाई को लगातार बनाये रखने हेतु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों को ड्रग तस्करों एवं पेडलरो पर सख्त कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी द्वारा इन्वेस्टीगेटर ऑफ द मंथ की शुरुवात करते हुए उप निरीक्षक अनिल सोनवानी को बेहतर विवेचना पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मेरठ गिरोह, पेट्रोल पम्प में लूटपाट करने वाले, एनडीपीएस प्रकरण में आरोपियों को पकडऩे में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र के साथ सम्मानित किया गया। अपराध समीक्षा बैठक से पूर्व पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब चंडीगढ़ से बेडमिंटन प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर वापस आने पर पुलिस अधीक्षक का सभाकछ में तालियों से स्वागत किया गया। साथ ही पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस दौरान एसपी ने सभी को धन्यवाद दिया और वरिष्ठ अधिकारियों को जिले की महत्वपूर्व जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन में हिस्सा लेने हेतु भेजने पर आभार प्रकट किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …