अंबिकापुर,@ग्राम पंचायत पीपरखार ग्रामवासी जूझ रहे हैं,सालों से मूलभूत समस्याओं से

Share


सी.सी रोड शौचालय के लिए राशि तो आती है और निकल भी जाती है परंतु पता नहीं वह कहां जाती है
ग्राम पंचायत में मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने आयीं हुई राशियों का हो रहा है गमन
आजाद सेवा संघ एवं ग्राम वासियों के द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन किया गया जांच का मांग

अंबिकापुर, 02 मार्च 2023 (घटती-घटना)।आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि ग्राम में बहुत सारे मूलभूत समस्याएं हैं जैसे सीसी रोड शौचालय चबूतरा गौठान और भी मूलभूत समस्याएं हैं और इन सभी मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने हेतु राशियां भी आ चुकी हैं और राशियों को निकाला जा चुका है पर उन राशियों का किस चीज में उपयोग किया गया उसका पता ही नहीं ग्राम वासियों का यह भी कहना है कि एक बार सीसी रोड बनाकर और शौचालय बनाकर बार-बार उसी रोड और शौचालय की फोटो खींचकर राशियों को निकाल लिया जाता है और जो पहले शौचालय और सीसी रोड बन चुके हैं उन्हीं का फोटो फिर दोबारा भेज दिया जाता है आज इसी कारण ग्राम का विकास नहीं हो पा रहा है क्योंकि खुलेआम ग्राम वासियों के साथ छल किया जा रहा है और जो उनके ग्राम के विकास में राशि लगना चाहिए राशियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, और लगभग 8 सालों से इस तरीके से राशियों का गमन किया जा रहा है और लगभग लाखों में आज तक दमन हो चुका है।
पंख और ग्राम वासियों के द्वारा जिला कलेक्टर को पूरे दस्तावेजों के साथ ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि जिन लोगों के द्वारा ग्राम कि विकास के राशियों का गमन किया जा रहा है उस पर जांच कराया जाए और सभी पर सख्त से सख्त कारवाही किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे प्रतीक गुप्ता अभिनव चतुर्वेदी रवि गुप्ता यादराम राजवाड़े शिवप्रसाद त्रिलोचन प्रसाद गोपाल मोहित राम प्रकाश राम मोहन आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply