दिला रही थीं लॉ की परीक्षा
बिलासपुर,02 मार्च 2023 (ए)। कानून की परीक्षा के दौरान नकल करते कांग्रेस के पार्षद की पत्नी पकड़ी गई हैं। बता दें कि यह मामला बिलासपुर का है। जिले के कौशलेन्द्र राव विधि महाविद्यालय में लॉ का एक्जाम दिला रही सीमा सिंह को उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल विधि संकाय के अंतिम वर्ष की परीक्षा हो रही थी। ह्यूमन राईट्स विषय का एक्जाम था, चलते एग्जाम के बीच अटल बिहारी विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम पहुंची और टीम ने पार्षद पत्नी को रंगे हाथों पकड़ नकल का प्रकरण बनाया गया।
