हाथरस@हाथरस कांड में कोर्ट का फैसला,एक आरोपी दोषी करार,तीन आरोपी बरी

Share


हाथरस ,02 मार्च2023 (ए)। उत्तर-प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप एवं मर्डर केस मामले में आज कोर्ट का फैसला आया है। जिला अदालत ने एक आरोपी संदीप को दोषी करार दिया है। वहीं इस मामले में तीन आरोपियों रामू, लवकुश और रवि को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। आरोपी संदीप को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत चारो आरोपी मौजूद रहे। अदालत ने चार्जशीट पर अंतिम बहस के दौरान माना कि तीन आरोपियों रामू, लवकुश और रवि के खिलाफ अभियोजन पक्ष पर्याप्त सबूत पेश नहीं कर सका है। बिटिया पक्ष के अधिवक्ता महीपाल सिंह निमहोत्रा ने कहा कि 14 सितंबर 2020 को हुए हाथरस कांड में एससी-एसटी कोर्ट ने अभियुक्त संदीप को दोषी पाया है। जानकारी के अनुसार 14 सितंबर 2020 में हुए हाथरस गैंगरेप व मर्डर कांड काफी सुर्खियों में था। गांव के ही चार युवकों ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी गला दबाकर हत्या कर हत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत हो गयी थी। इसके बाद पीडि़ता के परिजनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। इसमें कुछ संगठनों ने भी पीडç¸त परिवार की मदद की। मामला तूल पकड़ने के बाद प्रदेश सरकार ने इस वारदात के प्रति गंभीरता दिखाई और रिकार्ड समय में चार्जशीट दाखिल हो सका। वहीं अब ट्रायल पूरा होने के बाद अदालत ने गुरुवार को एक आरोपी को दोषी करार दिया है। और तीन युवकों को सबुत के आभाव के कारण जेल से रिहा कर दिए गया है।
कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर के साथ ही पीडç¸त परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी है। पीडç¸त परिवार के गांव में एहतियातन सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply